ताज़ा ख़बर

समीर की पत्नी का उद्धव को भावुक पत्र: मेरे साथ सरेआम हो रहा खिलावाड़, बालासाहेब इसे नहीं करते स्वीकार

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (mumbai cruise drugs case) को लेकर NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगा रहे है। अब उनके बचाव में समीर की पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) सामने आई हैं। क्रांति ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना (Shivsena) के राज्य में एक महिला के साथ खिलवाड़ और मजाक हो रहा है। ऐसे में अगर बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) जिंदा होते तो वह इसे किसी हालत में स्वीकार नहीं करते।

क्रांति ने अपने पत्र में आगे लिखा कि बचपन से मराठी आदमी के न्याय हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए मैं एक मराठी लड़की बड़ी हुई हूं। बाला साहब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji) से सीखा कि किसी पर अन्याय मत करो और खुद पर अन्याय मत सहो। आज मैं अकेले मेरे निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ लड़ रही हूं। उन्होंने सीएम ठाकरे को लिख पत्र में आगे कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिता के साथ खिलवाड़ रहा रहा है। बाला साहेब होते तो ऐसा नहीं होता। साथ ही उन्होंने न्याय की भी गुहार लगाई है।

न्याय करें आप
क्रांति ने लिखा, एक महिला और उसके परिवार पर निजी हमले ये कितने निचले स्तर की राजनीति है। ये उनके विचारों से रोजाना हम तक पहुंच रही है। आज वो नहीं है, पर आप हैं उनकी परछाई हम आपने देखते हैं। आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और मुझे आप पर पूरा विश्वास है आप कभी मुझ पर और मेरे परिवार पर अन्याय नहीं होने देंगे। यह पूरा विश्वास है इस लिए एक मराठी व्यक्ति होने के नाते आज आपकी तरफ अपेक्षा से देख रही हूं आपसे विनती है कि आ न्याय करें।





मैं न्याय की आशा के साथ आपकी ओर देख रही हूं
उन्होंने ट्विटर (Twiter) पर शेयर किए अपने खत में आगे लिखा, ‘वह (बालासाहेब) आज यहां नहीं हैं लेकिन आप हैं। हम उन्हें आप में देखते हैं, हमें आप पर भरोसा है। मुझे विश्वास है कि आप मेरे और मेरे परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। एक मराठी के रूप में, मैं न्याय की आशा के साथ आपकी ओर देखती हूं। मैं आपसे न्याय की अनुरोध करती हूं।’

नहीं समझती हमे राजनीति
उन्होंने आगे लिखा, सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सिर्फ मजा देख रहे हैं। मैं एक कलाकार हूं, राजनीति मुझे नहीं समझती और मुझे उसमें पड़ना भी नहीं है, हमारा कुछ भी संबंध ना होते हुए रोज सुबह हमारी इज्जत उतारी जाती है। शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मजाक हो रहा है आज बालासाहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंजूर नहीं होता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button