ताज़ा ख़बर

नवाब मलिक की बढ़ी मुश्किलें: समीर के पिता ने ठोंका इतने करोड़ का मानहानि का केस, लगाया यह गंभीर आरोप

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स (Mumbai Cruise Drugs) में मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra cabinet minister Nawab Malik) NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और उनके परिवार पर अब तक कई बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन अब समीर के पिता ध्यानदेव काचरूजी वानखेड़े (Sameer’s father Dhyandev Kachruji Wankhede) ने नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) में उनके खिलाफ मानहानि मुकदमा दायर (defamation suit filed) किया है। दायर केस में समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक पर चरित्र और प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है। ध्यानदेव ने नवाब मलिक पर 1.25 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा ठोका है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी।

वहीं समीर वानखेड़े के वकील अर्शद शेख (Advocate Arshad Sheikh) ने इस मामले पर जवाब देते हुए कहा कि नवाब मलिक, वानखेड़े के परिवार पर रोजाना झूठे आरोप लगा रहे हैं। मलिक उनके परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं और उनके धर्म पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि वे हिंदू नहीं हैं। इतना ही नहीं मलिक उनकी बेटी यास्मीन के करियर को भी बर्बाद कर रहे हैं, जो एक क्रिमनल लॉयर हैं। बता दें कि समीर वानखेड़े मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर हैं और आर्यन खान, नवाब मलिक के दामाद समीर खान (Sameer Khan) समेत बॉलीवुड से जुड़े तमाम केसों में जांच अधिकारी थे। हालांकि, हाल ही में उनसे आर्यन खान समेत 6 केस वापस ले लिए गए हैं।

नाम, चरित्र, प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची
मानहानि केस में कहा गया है कि मलिक ने पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर वादी और उसके परिवार के सदस्यों के नाम, चरित्र, प्रतिष्ठा और सामाजिक छवि को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है। वानखेड़े के पिता ध्यानदेव की मांग है कि मलिक, उनकी पार्टी के नेताओं और अन्य सभी को उनके और उनके परिवार के खिलाफ मीडिया में कुछ भी आपत्तिजनक, मानहानिकारक सामग्री लिखने, बोलने या प्रकाशित करने पर रोक लगाई जाए।





ध्यानदेव ने अपील की कि हाईकोर्ट यह घोषित करे कि मलिक के बयान, आरोप चाहे लिखित हो या मौखिक या उनके द्वारा या उनके परिवार के द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए हैं, वे प्रकृति में अत्याचारी और मानहानिकारक हैं। इतना ही नहीं ध्यानदेव ने इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया समेत अन्य जगहों पर मौजूद इंटरव्यू और बयानों को हटाने की भी मांग की। ध्यानदेव ने अपनी शिकायत में कहा कि वानखेड़े पर नवाब मलिक के आरोप उनके दामाद की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए।

भाजपा नेता ने ठोका 100 करोड़ का मानहानि का केस
इससे पहले भाजपा नेता मोहित कंबोज (BJP leader Mohit Kamboj) ने नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा लगाया है। नवाब मलिक लगातार बीजेपी नेता मोहित कंबोज और उनके परिवार पर भी गंभीर आरोप लगा रहे थे। ऐसे में कंबोज ने मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी गई और उच्च न्यायालय में जा नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि केस भी ठोक दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button