ताज़ा ख़बर

क्रूज पर चल रही थी ड्रग पार्टी: एनसीबी ने छापा मार किया बड़ा भंडाफोड़, शाहरुख का बेटा भी शामिल

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप (cruise ships) पर छापा मार हाईप्रोफाइल रेव पार्टी का भंडाफोड (High profile rave party busted) किया है। जानकारी के मुताबिक पार्टी में ड्रग्स (drugs at the party) का इस्तेमाल किया जा रहा था। पार्टी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Bollywood star Shahrukh Khan’s son Aryan) का नाम भी सामने आया है। एनसीबी की टीम उनसे पूछताछ भी कर रही है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने बताया कि आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही उन्हें अब तक गिरफ्तार किया गया है।जबकि 10 लोगों को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार इस शिप पर करीब 600 हाई प्रोफाइल लोग सवार थे। एनसीबी ने रेड के बाद कुछ यात्रियों का सामान जब्त किया है। छापेमारी के दौरान कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। बीच समंदर चल रही इस ड्रग्स पार्टी कार्रवाई कर NCB की टीम ने बड़ा धमाका किया है। समंदर में एनसीबी का ये अब तक का पहला और बड़ा आपरेशन है। खबर के मुताबिक, सात घंटे तक चली छापेमारी में एनसीबी को चार तरह के ड्रग्स कोकीन, हशीश, एमडीएमए व मेफेड्रीन बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए लोगों को आज मुंबई लाया जाएगा।

वहीं इस कार्रवाई के दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख के बेटे आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उनके मोबाइल फोन से मिले चैट्स को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि बाकी जो लोग भी हिरासत में लिए गए हैं, उनके मोबाइल फोन (mobile phone) भी जब्त कर जांच की जा रही है। पूछताछ में बॉलीवुड स्टार शाहरुख के बेटे आर्यन ने बताया है कि उन्हें गेस्ट के रूप में पार्टी में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया।





NCBके जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि आर्यन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। एनसीबी से पूछताछ में आर्यन ने ये भी दावा किया है कि उस पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था। सूत्रों ने ये भी बताया कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी NCB के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे हैं। आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी। एनसीबी से जुड़े सूत्रों से ये भी पता चला है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से रोलिंग पेपर भी मिले हैं।

तीन लड़कियां भी हिरासत में
इस मामले में दिल्ली से आईं तीन लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों बड़े कारोबारियों की बेटी बताई जा रहीं हैं। एनसीबी के दिल्ली हेडक्वार्टर से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में न्यायसंगत और कानून के दायरे में जांच की जा रही है। जिसकी भी भूमिका होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button