ताज़ा ख़बर

पीएम मोदी आज देश को समर्पित करेंगे 7 नई डिफेंस कंपनियां, सेना को मिलेगी मजबूती

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विजयदशमी (vijayadashmi) के मौके पर देश को 7 नई डिफेंस कंपनियां (7 new defense companies) देश को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही वह रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के साथ कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ordnance factory board) को सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली 7 डिफेंस कंपनियों में तब्दील करने का फैसला लिया गया है। यह रक्षा तैयारियों में आत्मनिर्भरता में में सुधार के कदम के तहत निर्णय लिया गया है।

भारतीय सेना को मजबूती देने के लिए देश की सात रक्षा कंपनियां (defense companies) सैनिकों के लिए पिस्टल से लेकर फाइटर प्लेन बनाएंगी। इन कंपनियों को तीनों सेनाओं और अर्धसैनिक बलों से 65 हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिले हैं। ये कंपनियां गोला-बारूद और विस्फोटक, वाहन, हथियार और उपकरण, सैन्य सुविधा आइटम, आप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्स गियर, पैराशूट और सहायक उत्पादों का उत्पादन करेगी। इन कंपनियों के हथियार निर्माण से भारतीय सेना को मजबूती मिलेगी।





केंद्र सरकार की ओर से जिन 7 नई डिफेंस कंपनियों को बनाने का प्रस्ताव दिया गया है, उनमें म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड, आर्मर्ड वीकल्स निगम लिमिटेड, अडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड शामिल हैं। इसकेअलावा ट्रूप्स कम्फर्ट्स लिमिटेड, यंत्र इंडिया लिमिटेड, इंडिया आप्टेल लिमिटेड और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी अकसर भारत में ही हथियारों एवं जरूरी सैन्य संसाधनों को निर्माण पर जोर देते रहे हैं। सरकार का मानना है कि इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और रक्षा संसाधनों के मामले में देश आत्मनिर्भर हो सकेगा। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, चौथी कंपनी ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड सैनिकों के इस्तेमाल से जुड़ी सामग्री का निर्माण करेगी। दरअसल, आज भी सैनिकों के कपड़े-जूते से लेकर तमाम सामग्री विदेश से आयात की जाती है, लेकिन नई कंपनी इन सबका निर्माण देश में करेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button