21 और 22 जनवरी को भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओले गिर सकते हैं। 23 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जनवरी के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की ठंड रहेगी। जबकि 22 जनवरी के बाद ग्वालियर चंबल के इलाकों के फिर बारिश का दौर चलने वाला है।
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक 21 और 22 जनवरी को भोपाल (Bhopal), उज्जैन (Ujjain), ग्वालियर (Gwalior), चंबल (Chambal), सागर (Sagar), रीवा (Rewa) और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में ओले भी गिरने की संभावना है। जिसके बाद मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ने अलर्ट (cold surge alert) जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि प्रदेश में आने वाले 1 से 2 दिनों में बादल छा सकते हैं, जिससे कई जिलों में बारिश की संभावना भी है।
मौसम जानकारों की मानें तो 21 और 22 जनवरी को भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओले गिर सकते हैं। 23 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जनवरी के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की ठंड रहेगी। जबकि 22 जनवरी के बाद ग्वालियर चंबल के इलाकों के फिर बारिश का दौर चलने वाला है। वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो गया है, शुक्रवार तक एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। जिसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान (South-West Rajasthan) पर एक प्रेरित चक्रवात बन सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में खजुराहो सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री दर्ज किया गया। आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। खजुराहो (4.0), नौगांव (4.7), रीवा-उमरिया (5.0), सीधी (6.6), सतना (6.7), मंडला (6.0), पचमढ़ी (6.2), रायसेन (6.8) में रात का पारा 7 डिग्री से नीचे रहा। खजुराहो में दिन का तापमान 16.0 डिग्री रहा। प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 23.5 और 9.8, इंदौर में 25.6 और 12.8, ग्वालियर में 14.8 और 7.5, जबलपुर में 21.9 और 8.2 डिग्री तापमान रहा।
मौसम केंद्र भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। सीगर, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कोहरा रहा। खजुराहो में शीतलहर का प्रभाव रहा। खजुराहो, दतिया, ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन दर्ज किया गया। अगले 24 घंटे की बात करें तो छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, दतिया जिलों में शीतल दिन रहने की संभावना है।