ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले भोपाल के 4 युवक पहुंचे जेल, कार में खड़े होकर दिखाया था स्टंट

भोपाल। युवाओं का ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बाइक और कार के साथ कलाबाजी दिखाना कम नहीं हो रहा है। ऐसा ही हाल में देखने को मिला था राजधानी भोपाल में। चलती कार में खड़े होकर चार युवकों ने स्टंट किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद युवकों की तलाश में जुटी पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो भी जब्त की है।
दरअसल, 12 सितंबर की रात भोपाल से मंडीदीप जाने वाले रास्ते पर बने ब्रिज पर कुछ युवकों ने चलती कारों पर खड़े होकर वीडियो बनाए थे जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी और अन्य राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके बाद भोपाल पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चालक मंडीदीप में छिपे हुए हैं। जिसके बाद टीम को रवाना किया और आरोपितों की लोकेशन निकाल कर उन्हें हिरासत में लिया गया। स्टंट करने वाले युवकों के नाम चेतन डागे, ऋतिक कुशवाहा, शशांक गोस्वामी और नरेश हैं। फिलहाल पकड़े गए युवकों के खिलाफ प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इनके नाम से है कार
ट्रैफिक डीसीपी पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि चलती कार में करतब दिखाने वाले चारों युवक मंडीदीप में छिपे हुए हैं। आरोपितों की लोकेशन निकाल कर उन्हें हिरासत में लिया गया। युवकों के साथ ही पुलिस ने स्टंट के लिए इस्तेमाल की गई दो कारों को भी जप्त कर लिया है। आरटीओ से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक कार मंडीदीप निवासी कैलाश डांगी की है जबकि दूसरी बैरागढ़ निवासी बलवीर सिंह के नाम दर्ज है। इस मामले में अब आरोपी युवकों पर प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए भोपाल पुलिस ने जिला रायसेन थाना सतलापुर के टीआई इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को जांच के लिए सौंप दिया है।
पहले भी आ चुके वीडियो
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब युवकों ने बाइक या कर पर स्टंट करते हुए यातायात नियमों को तोड़ा है। इसके पहले भी ऐसे स्टंटबाज युवा कार और बाइक के साथ कलाबाजी दिखाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल चुके हैं। पुलिस के एक्शन के बाद भी स्टंट करने वालों पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं।