जबलपुर। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए की ट्रेनों में अब चोरी और लूटमार की घटनाएं सामने आ रही थी, लेकिन अब ट्रेन में सांप भी लोटते दिखने लगे हैं। इसकी एक बानगी जबलपुर-मुंबई गरीब रथ ट्रेन में देखने को मिली हैं। यही नहीं ट्रेन के ऊपरी कोच के हैंडल पर पर पांच फीट लंबा सांप बैठा था। यात्रियों की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी डिब्बे के अंदर हड़कंप मच गया। इसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें सांप को ट्रेन के ऊपरी कोच के हैंडल पर घूमते हुए देखा जा सकता है।
यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर से मुंबई जा रही ट्रेन के कोच नंबर जी17 में हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेन जबलपुर से निकलकर भुसावल और कसारा स्टेशन के बीच पहुंची थी, तभी ये नजारा सामने आया। जानकारी के अनुसार गरीब रथ एक्सप्रेस में एक यात्री की नजर कोच में लगे लोहे के रॉड पर पड़ी जिसमें सांप लिपटा हुआ था। ये नजारा देखते ही उसे सभी को सावधान किया। फिर क्या था इस सूचना के फैलते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही की ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
सुरिक्षत बाहर निकाला गया सांप को
इस घटना की सूचना तुरंत ही रेलवे को दी गई। सूचना मिलते ही ट्रेन को रोका गया। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद पूरे कोच की जांच की गई। राहत की बात ये रही कि सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। पश्चिमी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और रेलवे ऐसे मामलों को गंभीरता से लेता है।