25.1 C
Bhopal

ट्रंप पर फिर हुआ हमला तो भड़के अरबपति, जो-कमला को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान, भड़के यूजर्स

प्रमुख खबरे

वॉशिंगटन। अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। इससे पहले यूएसए के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमला हुआ है। रविवार को फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के आवास पर एक शख्स ने गोलीबारी की। अमेरिका की खूफिया एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप के गोल्फ क्लब में रविवार को उनकी हत्या की कोशिश की गई। डोनाल्ड ट्रंप पर दोबारा गोलीबारी होने के बाद दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क भड़क गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने हैरान करने वाली प्रतिक्रिया भी दी है।

ट्रंप पर हुए हमले को लेकर एलन मस्क ने चिंता जताते हुए एक्स पर लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप पर जहां बार-बार हमले हो रहे हैं, वहीं कमला हैरिस और जो बाइडन पर कोई हमले की कोशिश भी नहीं कर रहा है। मस्क की इस टिप्पणी पर विवाद भी हो सकता है। मस्क की इस टिप्पणी से बाइडन और कमला हैरिस के भी समर्थक नाराज हो सकते हैं। यही नहीं मस्क के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच भी गया है, एक्स पर तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं, कोई मस्क से सवाल कर रहा है तो कोई समर्थन जता रहा है। बता दें कि एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक माना जाता है और वह अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रंप के समर्थन में पोस्ट करते रहते हैं।

यूजर्स ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘वे लोग डोनाल्ड ट्रंप को आखिर क्यों मारना चाहते हैं?’ वहीं दूसरे यूजर ने एलन मस्क को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘आपका क्या बिगड़ा है, कोई भी पोस्ट करने से पहले कुछ सोचतें हैं आप?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कोई किसी को मारने का प्रयास नहीं कर रहा है। इसके अलावा एक शख्स ने लिखा कि बाइडेन काल में ट्रंप के खिलाफ कई घटनाएं हुई हैं। इनके ऊपर बैन क्यों नहीं लगाया जा रहा। वहीं इस हमले के बाद ट्रंप ने भी ट्वीट किया है।

ट्रंप पर हाल के दिनों में दूसरा जानलेवा हमला
हाल के दिनों में ट्रंप पर हुआ यह दूसरा हमला है। इससे पहले जुलाई में भी पेंसिल्वेनिया की एक रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें ट्रंप बाल-बाल बच गए थे। अब रविवार को उनके फ्लोरिडा स्थित आवास के पास गोलीबारी हुई। हालांकि सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया, जिसकी पहचान रेयान रूथ के रूप में हुई है। गोलीबारी के बाद रेयान रूथ झाड़ियों में छिपा हुआ था, लेकिन सीक्रेट सर्विस एजेंट्स द्वारा फायरिंग के बाद वह मौके से फरार हो गया। बाद में संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे