खेल

मेडल के करीब करीब पहुंचे बजरंग पुनिया, इरानी पहलवान को 2-1 से दी पटखनी

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। इस महाकुंभ में आज भारत (India) के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया (star wrestler bajrang punia) ने 65 किग्रा भार वर्ग में ईरानी पहलवान मुर्तजा चेका घियासी (Iranian wrestler Murtaza Cheka Ghiasi) को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बजरंग पुनिया ने भारत के लिए एक और मेडल दिलाने के करीब पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में अब बजरंग का सामना तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीएव (world champion Haji Aliyev) से होगा। यह मुकाबला दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा।

बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में ईरान के घियासी चेका मुर्तजा को 2-1 से पटखनी देकर कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अब पुनिया तीन बार के विश्व चैंपियन और रियो खेलों के कांस्य विजेता अलीयेव से फाइनल में पहुंचने के लिए अपना अगला मुकाबला खेलेंगे। बता दें कि पुनिया इससे पहले किर्गीस्तान के अनार्जार अकमातालिएव (Anzar Akmataliev) को पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।





क्वार्टर फाइनल में ऐसे पहुंचे थे पुनिया
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा बजरंग पूनिया ने किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि शुरूआती बढ़त के आधार पर बजरंग ने जीत दर्ज की। बजरंग ने पहले दौर में शानदार शुरूआत की। उसने 1-0 से बढ़त बनाई। फिर किर्गिस्तान के पहलवान ने एक अंक हासिल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।

बजरंग से देश को पदक की आस
बजरंग से देश को पदक की आस है। साल 2019 में बजरंग ने विश्व चैंपियनशिप के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दूसरी बार सिल्वर मेडल जीता और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। वह 65 किग्रा फ्री-स्टाइल में उनकी वर्ल्ड रैंकिंग शीर्ष पर है। बता दें कि इसी साल मार्च में बजरंग ने रोम में माटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में वापसी करते हुए मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कुश्ती के 65 किग्रा डिवीजन में विश्व नंबर 1 स्थान हासिल किया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button