खेल

T20 World Cup में आज स्कॉटलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने दर्ज करनी होगी बड़ी जीत

दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज टीम इंडिया (Team India) का सामना स्कॉटलैंड (Scotland) की टीम होगा। अगर-मगर के फेर में फंसी टीम इंडिया को सेमीफाइनल (semi-finals) में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आज स्कॉटलैंड पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा आज के मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कई बड़े रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला दुबई में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। बता दें कि आज भारतीय कप्तान विराट कोहली (Indian captain Virat Kohli) का जन्म दिन भी है और इस मौके वह अपने प्रसंशकों को बड़ा तोहफा देने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत लगातार दो मैच पहला पाकिस्तान (Pakistan) और दूसरा न्यूजीलैंड (New Zealand) से बड़े अंतर से हार गया था। जिसके कारण रन रेट में भारी गिरावट आई थी। वहीं अब भारत पर रन रेट सुधारने के लिए काफी दबाव है साथ ही सेमीफाइनल में भी पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा बनाए रखने का भी बड़ा दबाव है। इन सबको ध्यान में रखते हुए भारत को आज हर हाल में स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा। वहीं पाकिस्तान लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और न्यूजीलैंड के भी ग्रुप दो से पहुंचने की संभावना प्रबल है। वैसे, न्यूजीलैंड अगर नामीबिया या अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती हैं।

रोहित-राहुल की सलामी जोड़ी फॉर्म में लौटी
रोहित, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या सभी ने अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाहर रहने के बाद टीम में लौटे सूर्यकुमार यादव के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है। उनके अलावा रवींद्र जडेजा भी निचले क्रम पर उपयोगी साबित होते हैं। गेंदबाजी में चार साल बाद टी20 मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट निकाले. उन्हें लगातार बाहर रखने के फैसले की आलोचना के बाद आखिरकार उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।





टी20 इंटरनैशनल में 3000+ रन
रोहित शर्मा ने 114 टी20 इंटरनैशनल मैचों में अभी तक 32.43 की औसत से 2952 रन बनाए हैं। वह 3000 टी20 इंटरनैशनल रनों के आंकड़े से महज 48 रन दूर हैं। टी20 इंटरनैशनल में अभी तक 3000+ रन बनाने वाले महज दो खिलाड़ी हैं। विराट कोहली के खाते में 3225 रन हैं, जबकि मार्टिन गप्टिल ने 3069 रन बनाए हैं।

हार्दिक आज पूरा कर सकते हैं छक्कों का शतक
हार्दिक पांड्या ने अभी तक कुल 11 टेस्ट, 63 वनडे और 52 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। हार्दिक टेस्ट में 12, वनडे में 54 और टी20 इंटरनैशनल में 32 छक्के लगा चुके हैं। इस तरह से उनके खाते में कुल 98 इंटरनैशनल छक्के हैं। अगर वह स्कॉटलैंड के खिलाफ दो छक्के लगाते हैं, तो उनके खाते में 100 इंटरनैशनल छक्के जुड़ जाएंगे।

टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.
स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button