ताज़ा ख़बर

मन की बात में बोले पीएम: 100 करोड़ वैक्सीन के बाद नई ऊर्जा के साथ देश बढ़ रहा आगे, लोकल फॉर वोकल का रखें ख्याल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) को ऊंचाई देने वाले हेल्थ वर्कर्स (health workers) का आभार भी जताया। पीएम ने कहा कि 100 करोड़ टीकाकरण अभियान (100 crore vaccination campaign) में देश ने नया इतिहास बनाया है। पीएम ने कहा कि कोरोना काल में देश ने कई चुनौतियों का सामना किया। कोरोना योद्धाओं (corona warriors) ने कड़ी मेहनत की। स्वास्थ्यकर्मियों ने अथक परिश्रम कर 100 करोड़ के लक्ष्य को हासिल करने में बड़ा योगदान दिया है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।

पीएम ने आगे कहा कि 100 करोड़ की वैक्सीन के बाद देश नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने मन की बात में महिलाओं की भी जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि भारतीय महिलाओं ने संयुक्त राष्ट्र (UN) की ताकत और प्रभाव को बढ़ाने का काम किया है। बता दें कि हाल ही में महिला राजनयिकों ने संयुक्त राष्ट्र में चीन और पाकिस्तान (Pakistan) को करारा जवाब दिया था। पीएम मोदी ने इस मौके पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (national unity day) के मौके पर तीन प्रतियोगिताएं कराने का भी ऐलान किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा (Freedom Fighter Birsa Munda) को भी याद किया।

इस दौरान पीएम ने त्योहारी सीजन (festive season) का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम त्योहारों पर खरीददारी करने जा रहे हैं। इस दौरान हमें वोकल फॉर लोकल (vocal for local) का ख्याल रखना है। उन्होंने कहा कि हमें त्याहारों पर यह ध्यान रखना है कि भारत में बने सामान की ही खरीदें। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी गरीब से कुछ अच्छा सामान खरीदते हैं तो उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। इससे लोगों को स्वदेशी चीजों को खरीदने की प्रेरणा मिलेगी।





सरदार पटेल के विचारों से बहुत कुछ सीख सकते
पीएम मोदी ने 31 अक्तूबर को सरदार पटेल (Sardar Patel) की जयंती है। ह्यमन की बातह्ण के हर श्रोता की तरफ से, और मेरी तरफ से, मैं, लौहपुरुष को नमन करता हूँ। पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल के विचारों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। पीएम ने एकता का संदेश देने वाली गतिविधियों से जुड़ने की अपील भी की। सरदार पटेल का जीवन प्रेरणा देता है। पीएम ने आगे कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी सेनानियों ने बहुत कुछ दिया है। बिरसा मुंडा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें नमन किया और लोगों से खासकर युवाओं से बिरसा मुंडा के बारे में अधिक से अधिक पढ़ने और जानने की अपील की। बिरसा मुंडा का जीवन प्रेरणादायक है।

महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ी
पीएम मोदी ने कहा कि आज संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है। भारत हमेशा शांति के लिए काम किया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ने पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ी है। भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। पुलिस जवानों की वीरता पर गर्व है।

देश में ड्रोन के लिए नई नीति बनी
भारत समेत दुनिया में ड्रोन इस्तेमाल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन तकनीकी के मामले में भारत को अग्रणी देश बनना है। देश में इसके लिए नई नीति बनाई गई है। इसके लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। आज देश में वैक्सीन पहुंचाने में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पीएम मोदी ने युवाओं से इस तकनीकी से जुड़ने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से है, जो ड्रोन की मदद से अपने गांव में जमीन के डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button