सरकारी तेल कंपनियों (government oil companies) ने व्यावसायिक गैस सिलेंडरों (commercial gas cylinders) के दामों में 100 रुपए से अधिक बढ़ोतरी की है। आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली (Delhi) में कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 2101 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।
नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर (LPGcylinder) के सस्ता होने की उम्मीदों को बीच आज 1 दिसंबर के पहले ही आम आदमी को बड़ा झटका (big blow) लगा है। सरकारी तेल कंपनियों (government oil companies) ने व्यावसायिक गैस सिलेंडरों (commercial gas cylinders) के दामों में 100 रुपए से अधिक बढ़ोतरी की है। आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली (Delhi) में कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 2101 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। बता दें कि इससे पहले सरकार तेल कंपनियों ने 266 रुपए की बढ़ोतरी की थी और आज 100 रुपए बढ़ाकर बढ़ा झटका दे दिया है।
वहीं मुंबई (Mumbai) में 19 किलो का सिलेंडर 2051 रुपये का हो गया है। इसी तरह कोलकाता (Kolkata) में 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2174.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई (Chennai) में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2234 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। दरअसल देश की जनता को आस थी कि अगले साल यूपी समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी करके राहत देगी। लेकिन अब बड़ा झटका दे दिया है। राहत की बात ये थी कि यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर (domestic lpg cylinder) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत
अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है। इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं कोलकाता में रसोई एलपीजी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये है। चेन्नई में बिना एलपीजी सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है।
ऐसे बढ़ीं एलपीजी की कीमतें
दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को LPG cylinder के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG cylinder के दाम को 819 रुपये कर दिया गया। जुलाई में 834.50 का हुआ तो 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर 859.50 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एक सितंबर को 25 रुपये और बढ़ गया और अक्टूबर में भी 15 रुपये महंगा हो गया।