ताज़ा ख़बर

अब कैप्टन ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका: नई पार्टी बनाने किया ऐलान, शर्तों के साथ भाजपा से कर सकते हैं गठजोड़

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मचा सियासी घमासान (political turmoil) कम होने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच पंजाब में मुख्यमंत्री पद से हटाए गए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है। कैप्टन ने पार्टी से अलग होने के साथ ही नई पार्टी (new party) बनाने का ऐलान कर दिया है। कैप्टन का यह ऐलान कांग्रेस के लिए बड़े झटके के रूप में माना जा रहा है। इसकी पुष्टि कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल (Media consultant Raveen Thukral) ने की है।

ठुकराल ने ट्वीट (Tweet) कर बताया कि किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए जल्‍द ही नए दल की घोषणा की जाएगी। ठुकराल ने कैप्टन के हवाले से लिखा है कि पंजाब के भविष्य के लिए लड़ाई जारी है। उन्होंने आगे लिखा है हम पंजाब के लोगों और किसानों के हितों (interests of farmers) के लिए काम करेंगे जो पिछले एक साल से अपने अस्त्वि को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।





कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी (new political party) बनाने के साथ ही भाजपा के साथ भी जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने से पहले कृषि कानूनों पर चल रहे विवाद का समाधान कर दिया जाता है तो भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन करने पर विचार करेंगे। कैप्‍टन ने कहा कि वह समान विचारधारा वाले दलों जैसे अलग हुए अकाली समूहों, विशेष रूप से ढींडसा और ब्रह्मपुरा गुट के साथ गठबंधन की संभावना भी देख रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, ‘जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। पंजाबा को राजनीतिक स्थिरता के साथ-साथ आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है। मैं अपने लोगों से वादा करता हूं कि मैं इसकी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी करना होगा, वो करूंगा।’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button