अन्य खबरें

आर्यन को बाम्बे हाईकोर्ट से फिर मिली तारीख: अब 26 अक्टूबर को होगा उनके भाग्य का फैसला

मुंबई। ड्रग्स मामले (drugs case) में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आज फिर बड़ा झटका लग गया है। बाम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने एनसीबी (NCB) को सोमवार तक जवाब फाइल करने का समय देते हुए सुनवाई 26 अक्टूबर तक टाल दी है। अब माना यह जा रहा है कि आर्यन के मामले में अब सुनवाई मंगलवार को ही होगी। बता दें कि इससे पहले कल बुधवार को विशेश एनडीपीएस अदालत (special ndps court) ने आर्यन समेत सभी आरोपियों जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद आर्यन के वकील ने बाम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

ज्ञात हो कि आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स और रेव पार्टी के मामले में पिछले 15 दिन से अधिक समय से जेल की सजा काट रहे हैं। आज सुबह उनके पिता शाहरुख खान उनसे मिलने जेल पहुंचे। गिरफ्तारी के बाद आर्यन की शाहरुख से पहली मुलाकात थी। आर्यन के वकील उन्हें जेल से बाहर कराने के लिए जी-जान से लगे हैं वहीं अब सुनवाई की तारीख फिर से बढ़ गई। नवंबर के पहले वीक में दिवाली की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। अगर बेल और टली तो आर्यन को दशहरा के बाद अब दिवाली (Diwali) जेल में बितानी पड़ सकती है।





बेंच ने वीडियो से सुनवाई के लिए किया मना
आज सुनवाई के दौरान एनसीबी की तरफ से अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह (Additional Solicitor General Anil Singh) ने कोर्ट को बताया कि NCB को अर्जी की कॉपी नहीं मिली। इस पर आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि कॉपी इलेक्ट्रॉनिकली दे दी गई है। जस्टिस साम्ब्रे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के लिए मना कर दिया और कहा कि मंगलवार को फिजिकल मोड में सुनवाई हो सकती है। वहीं आर्यन के साथ आरोपी मुनमुन धमेचा की बेल पर सुनवाई भी मंगलवार को होगी।

वॉट्सऐप चैट्स के कारण आर्यन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
आर्यन के साथ बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस के साथ भी चैट सामने आई है। इस चैट में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी। कोर्ट में बहस के दौरान एनसीबी की टीम ने आरोपियों के जो चैट्स अदालत को सौंपे हैं उनमें आर्यन के साथ इस एक्ट्रेस के साथ चैट भी शामिल है। आर्यन के खिलाफ अभी तक ठउइ की सभी दलीलें मुख्य रूप से वॉट्सऐप चैट पर आधारित हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button