हिमाचल प्रदेश: खालिस्तान का झंडा फहराने वालों को मुख्यमंत्री का खुला चैलेंज

शिमला। हिमाचल प्रदेश की विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार के सामने खालिस्तानी झंडे लगे मिलने पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस विभाग की टीम को जैसे ही बात की जानकारी मिली तो वह मौके पर जाकर उसे उतार दिया। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। अब इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने चुनौती देते हुए ट्वीट किया है कि ”मैं उन लोगों को कहना चाहूंगा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं।” वहीं उन्होंने खालिस्तानी झंडे लगाने की घटना को कायरतापूर्ण बताते हुए निंदा भी की है।
वहीं एसपी कांगड़ा, खुशाल शर्मा ने कहा कि हो सकता है कि यह घटना आज देर रात या सुबह हुई हो। हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम आज केस दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने अल सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।
एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। यह हमारे लिए और अधिक सतर्कता के साथ काम करने के लिए एक वेक-अप कॉल की तरह है। बता दें कि इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है, इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है। इसी का फायदा उठाकर कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है।