इंदौर। दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर इंदौर के छतरीपुरा में क्षेत्र में दो समूहों के बीच हुए पथराव की घटना को लेकर मोहन सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि शहर की शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल नहीं बख्शा जाएगा। अगर वे मेरे हाथ लग गए तो उन्हें उल्टा लटकाकर पूरे शहर में घुमाऊंगा।
मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि इस मामले में प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है,अगर इसमें हमको भी इंवॉल्व होना पड़ा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। सही चेहरा आइडेंटिटी फाइंड नहीं हुए तो मैं भी देखूंगा कि कौन अशांति फैलाता है। मेरे हाथ लग गए न तो उल्टा लटका के शहर में घुमाऊंगा। जो यहां दंगा फैलाएगा, रह नहीं पाएगा। हम इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं। विजयवर्गीय पीड़ित परिवार से भी मिले। उनसे क्षेत्र की एक महिला ने कहा कि हमें डराया जाता है। इस पर मंत्री ने कहा कि अब किसी की हिम्मत नहीं होगी।
मोहन के नेतृत्व में कानून का राज
विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में कानून का राज है। जो लोग कानून अपने हाथ में लेंगे, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी और पथराव की इस घटना के संबंध में जांच जारी है। गश्त बढ़ाकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी हुई है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि शहर की शांति को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे। पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
मुद्दे को लेकर स्थानीय पुलिस सतर्क
विजयवर्गीय का यह बयान तब आया है जब छतरीपुरा में हुए पथराव के बाद भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे, एकलव्य सिंह गौड़ ने कागजीपुरा मस्जिद पर लगे एक पोस्टर का विरोध दर्ज कराया था। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है। विजयवर्गीय ने इंदौर की शांति और सुरक्षा पर किसी भी प्रकार का समझौता न करने की बात कही और साफ कर दिया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के तहत कानून का सख्ती से पालन होगा। बता दें कि शहर के छत्रीपुरा थाना इलाके में 1 नवंबर को पटाखे फोड़ने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में 6 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, इस घटना के सिलसिले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।