भगवान का नाम लेना गुनाह तो मैं 14 दिन क्या 14 साल जेल में रहने हूं तैयार: अस्पताल से छुट्टी होते ही नवनीत ने उद्ध पर किया तीखा वार

मुंबई। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा जेल से रिहा होने के बाद आज रविवार को उनकी अस्पताल से भी छुट्टी कर गई। जानकारी के मुताबिक छुट्टी कराकर जब वह अस्पताल से निकलीं तो उनके साथ में हनुमान चालीसा थी। अस्पताल से बाहर आते ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की भगवान राम का नाम लेने पर मुझे जेल में डाला गया। हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मैं 14 दिन क्या 14 साल भी जेल में रहने के लिए तैयार हूं।
नवनीत राणा ने उद्धव को चुनौती देते हुए कह कि राज्य के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ें और मैं उनके खिलाफ खड़ी होऊंगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सवाल किया की आखिर मुझे किस गुनाह के तह जेल में डाला गया था, क्या राज्य के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करना कोई अपराध है। उन्होंने कहा कि अगर उद्धव में दम है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें। उन्हें अपने पूर्वजों के दम पर कुर्सी मिली है। अगर उनमें हिम्मत हो तो मुझसे जीतकर दिखाएं।
अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने से पहले सांसद नवनीत राणा ने रविवार को कहा कि हम लड़ने के लिए कृतसंकल्प हैं। मुख्यमंत्री हम पर दबाव बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री किसी से नहीं मिलते, राज्य का दौरा नहीं करते, जिले मंत्रलय में नहीं आते। यह कभी पता नहीं चलता कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री है या नहीं। राणा ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में मैं पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जाऊंगी और उद्धव को राज्य की चुनाव में सबक सिखाकर बताएगी हनुमान और राम का नाम लेने वालों को परेशान करने का क्या परिणाम होता है।
पुलिस ने लगाई देशद्रोह तक की धाराएं
महाराष्ट्र पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के एलान को लेकर 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। राणा दंपती पर आईपीसी की धारा 15अ और 353 के साथ-साथ बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत एफआईर दर्ज है। उन पर सबसे बड़ी धारा 124अ यानी राजद्रोह की धारा भी लगाई गई। हालांकि, स्पेशल कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी, जिसके बाद से ही अमरावती सांसद अस्पताल में भर्ती हैं।
फडणवीस कल हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल
इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस राणा के हालचाल जानने पहुंचे। उनके साथ महाराष्ट्र भाजपा के विधायक आशीष शेलार भी मौजूद रहे। दोनों ही नेताओं ने अमरावती से सांसद नवनीत राणा से कुछ देर बातचीत भी की। इस दौरान नवनीत के पति विधायक रवि राणा भी साथ ही मौजूद रहे। बताया गया है कि नवनीत राणा को आर्थराइटिस और स्पॉन्डिलाइटिस जैसी समस्याओं की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जमानत मिलने के बाद 5 मई को जेल से रिहा कर दिया गया था। दोनों को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राणा दंपति ने कहा था कि वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।