भोपाल। लंबे इंतजार के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की जंबो टीम का ऐलान हो गया है। शनिवार की देर रात जारी की गई प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की लिस्ट में 177 को नेताओं को जगह दी गई है। लेकिन जीतू पटवारी की नई कार्यकारिणी का पार्टी के अंदर विरोध भी शुरू हो गया है। कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने पर नेताओं ने पीसीसी चीफ को अपने निशाने पर ले लिया है। इंदौर में कांग्रेस को बड़ा झटका भी लग गया है। यहां पूर्व शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
प्रमोद टंडन ने अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखकर अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि जीतू पटवारी की नई टीम यानी कार्यकारिणी में टंडन को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था लेकिन, उन्होंने इस आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। वहीं कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने पर प्रदेश प्रवक्ता रवि सक्शेना ने भी जीतू पटवारी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि एक पुरानी कहावत है, जो आज चरितार्थ हो गई अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपनों को दे, जिन्हें जनता ने पराजित किया वही बने भाग्य विधाता। कार्यकारिणी का ऐलान होने के बाद कांग्रेस के अंदर मचे घमासान को लेकर भाजपा नेताओं ने चुटकी लेना भी शुरू कर दिया है।
नाथ के मुकाबले जीतू की टीम बहुत छोटी
बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपनी टीम की घोषणा एक दिन पहले कर दी है। कार्यकारिणी में सीमित लोगों को जगह दी गई है। 177 लोगों की टीम में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है युवा, महिला, क्षेत्र और जातिगत समीकरण का भी ध्यान रखा गया है। कमलनाथ के कार्यकारिणी से यह काफी छोटी टीम है कमलनाथ के टीम में करीब 700 लोगों को शामिल किया गया था। पटवारी की कार्यकारिणी ज्यादा बड़ी नहीं होने से कई नेताओं को जगह नहीं मिली है। अब विरोध शुरू हो गया हैं। ।
पटवारी बोले- जो बेस्ट हो सकता था, वो मैंने किया
प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हमने कार्यकारिणी में जातिगत, क्षेत्रीय और वरिष्ठता को ध्यान रखा है। नाराज नेताओं को लेकर कहा कि जो बेस्ट हो सकता था, वो मैंने किया है। जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं उनको आगे एडजस्ट किया जाएगा। युवा और वरिष्ठ दोनों को कार्यकारिणी में बैलेंस किया गया है। हमने सबको एडजस्ट करते हुए कार्यकारिणी में शामिल किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के कार्यकारिणी में शामिल नहीं होने पर जीतू पटवारी ने कहा कि नकुल नाथ पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में है, वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन के इस्तीफे के सवाल पर जीतू ने चुप्पी साध ली।
वीडी शर्मा बोले- जनता ने कांग्रेस को नकारा
कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जनता ने उसे नकार दिया है। राहुल गांधी को भी जनता नकार चुकी है। हरियाणा में जो कांग्रेस की जलेबी बनी है, वहीं कांग्रेस उलझ गई है। यही हाल मध्यप्रदेश में कांग्रेस का है। मध्य प्रदेश 2003 में कांग्रेस के शासन में बीमारू राज्य था। जब कमलनाथ आए तो उन्होंने मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। कांग्रेस की यही फेहरिस्त है, वे ये सब काम करती है। बीजेपी बूथ पर अपना काम कर रही है। मजबूती के साथ और हम आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस क्या कर रही है ये कांग्रेस के लोग बताएंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने साधा निशाना
प्रमोद टंडन के इस्तीफे की खबर आते ही भाजपा ने एमपीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जीतू पटवारी पर तंज करते हुए कहा कि इतने मान-मनौव्वल के बाद लिस्ट आ गई, जिसमें जीतू पटवारी की कलाकारी सामने आई है। उन्होंने कहा कि लिस्ट में पूर्व एमपीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव के भाई सचिन यादव का नाम है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत का नाम है। राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के बेटे का भी नाम शामिल है लेकिन, कमलनाथ के बेटे का नाम नहीं है।