18.5 C
Bhopal

जीतू की नई कार्यकारिणी पर कांग्रेस में सिर फुटव्वल: अब दिग्गी के भाई ने मारा जोरदार ताना

प्रमुख खबरे

भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की नई टीम का ऐलान होते ही कांग्रेस में सिर फुटव्वल शुरू हो गई है। कार्यकारिणी में जगह न मिलने पर जहां इंदौर के पूर्व शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं प्रदेश प्रवक्ता रवि सक्शेना ने जीतू पटवारी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपनों को दे। इनके बीच अब कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी कार्यकारिणी को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी बनाए गए वो अपनी विधानसभा जितवा दे तो सरकार बन जाएगी।

लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 177 सदस्यीय पीसीसी के गठन करने पर बधाई। अगर ये सभी केवल अपनी विधान सभा जितवा दें तो सरकार बन जाएगी। पर क्या ऐसा होगा? अभी तक यह अद्भुत प्रयोग सफल नहीं हुआ है। गौरतलब है कि 10 माह के लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की नई कार्यकारिणी का शनिवार की देर रात ऐलान हुआ था। जिसमें 177 नेताओं को जगह दी गई है। लिस्ट सामने आने के बाद पार्टी के अंदर सियासी घमासान तेज हो गया है। प्रदेश के लगभग सभी अंचलों से विरोध के स्वर कांग्रेसी नेताओं के सुनाई देने लगे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता बोले- बयान देने से पहले सोचना चाहिए
इधर नाराज कांग्रेसियों से संगठन स्तर पर बातचीत भी शुरू हो गई है। प्रदेश प्रभारी से लेकर जीतू पटवारी और वरिष्ठ नेता सूची से नादारत किए असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं से चर्चा भी कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने इस मामले पर कहा कि सूची को लेकर नेताओं को वक्तव्य देने से पहले सोचना चाहिए। आगामी समय भी पार्टी उन्हें मौका भी देगी। समय-समय पर परीक्षण कर जिम्मेदारी तय की जाती हैं। राजनीति में कभी किसी को मौका मिलता है, कभी नहीं भी मिलता। पार्टी मामले को लेकर संवाद कर रही है। संगठन प्रभारी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष बातचीत कर रहे हैं। पहले सूची के इंतजार में तो अब सूची आने के बाद कुछ लोगों के स्वर बदले हुए हैं। आगामी समय में सभी एक होंगे।

बीजेपी बोली- सूची आने के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वल
वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि सूची आने के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वल की स्थिति जारी है। एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं। सूची से जाहिर है कि कांग्रेस गुटों में है। जीतू पटवारी ने दिग्विजय सिंह की छाप कांग्रेस की सूची में छोड़ी है। बीजेपी ने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है पूरी पिक्चर सबके सामने होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे