अन्य खबरें

सरदार पटेल की जयंती आज: श्रद्धांजलि देने केवड़िया पहुंचे शाह, बोले- पटेल ने देश के एकीकरण की रखी नींव

अहमदाबाद। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल (Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर समारोह में भाग लेने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shag) आज सुबह केवड़िया पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने पर स्टैच्यू आफ यूनिटी (Statue of Unity) पर पुष्प चढ़ाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शाह ने कहा की उनका जीवन हर भारतवासी (Indians) को देश की एकता तथा अखंडता (unity and integrity) के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। इसके बाद उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा उन्होंने एक परेड की अध्यक्षता भी की जिसमें अर्धसैनिक और गुजरात पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया।

गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल पर आयोजित समारोह को संबोधित करने से पहले शाह ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, नष्ठिा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा, अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी (great craftsman) की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस (national unity day)’ की शुभकामनाएं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज के जरिए समारोह को संबोधित करेंगे।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया। उन्होंने कहा, सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।





अमित शाह के कार्यक्रम में ITBP, SSB, CISF, CRPF और BSF  के 75 साइकिल चालकों और त्रिपुरा, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, गुजरात के पुलिस बलों के 101 मोटरसाइकिल सवारों ने भी हिस्सा लिया। आईटीबीपी की टीम एक वाहन को हटाने और फिर से जोड़ने में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें ओडिशा और गुजरात की टीमें वुशु के साथ प्रदर्शन कर रही हैं, जो कि मार्शल आर्ट का एक रूप है।

पीएम की जगह अमित शाह होंगे शामिल
केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू आफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की राजधानी रोम में होने की वजह से गृह मंत्री अमित शाह इस एकता परेड में शामिल होंगे। एकता परेड में देश की सभी राज्यों की पुलिसकर्मी के जरिए परेड की जाएगी। साथ ही सीआईएसएफ और बीएसएफ के साथ-साथ देश की दूसरी अन्य फोर्सेज भी इस परेड में शामिल होंगे। साथ ही इन जवानों के जरिए परेड के साथ-साथ काफी खतरनाक करतब दिखाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button