मध्यप्रदेश

पायलटों की सूझ-बूझ से बची 55 यात्रियों की जान: डुमना एयरपोर्ट पर लैंड करते समय फिसला एयर इंडिया का विमान

जबलपुर। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खबर के मुताबिक दिल्ली से सुबह 11.30 बजे चलकर 1.15 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचा पर एयर इंडिया का विमान लैंड करते समय अनियंत्रित हो गया। इसके चलते विमान फिसलते हुए रनवे से बाहर चला गया। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। राहत की बात यह रही की विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।

डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन के अधिकारियों के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट में 55 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ई-9167 दोपहर को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंची थी। हवाई पट्टी पर उतरते वक्त विमान अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर की तरफ जाने लगा।

हालांकि पायलटों ने सूझ-बूझ का परिचय देते विमान को रनवे पर लेकर आए। फ्लाइट रनवे से उतरकर एयर स्ट्रिप के किनारे पड़े मुरम में धंस गई। इससे विमान के अगले हिस्से में लगे लैंडिंग फ्रंट व्हील बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। खबर पाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के अधिकारी रनवे पर पहुंचे और विमान में सवार यात्रियों को ढांढस बंधाया।

एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया रनवे पर
एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट अफसरों ने एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को भी रनवे पर बुलवा लिया। अलायंस एयर की नियमित फ्लाइट कैसे हादसे का शिकार होते-होते बची इस पर अधिकारी चुप्पी साधे हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर कुसुम दास ने बताया कि घटना की वजह से एयरपोर्ट पर चार-पांच घंटे आॅपरेशन निलंबित रहे।

हादसा कैसे हुआ हो रही जांच
इसके बाद पायलटों की सूझबूझ से विमान किसी तरह रनवे पर लाया गया। एयरपोर्ट पर दुर्घटना बचने की जानकारी होते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायरब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों को सकुशल बाहर लाया गया। विमान कैसे रनवे से फिसला और यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button