जबलपुर में हवाला कारोबार: 20 लाख रुपए लेकर मुंबई जा रही लड़की को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

जबलपुर। जबलपुर के हवाला कारोबारी ने सोचा कि अगर लड़की से कैश डिलेवरी कराते हैं तो किसी को शक नहीं होगा। लेकिन, उसकी चाल उलटी पड़ गई और लड़की पुलिस की गिरफ्त में आ गई। मुंबई जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लड़की ने अपना नाम नंदिनी केशरवानी बताया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को यकीन है कि इससे बड़े हवाला कारोबार की जानकारी मिल सकती है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
दरअसल, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदन महल स्टेशन से 22 साल की नंदिनी केशरवानी ट्रेन से मुंबई जाने वाली है। नंदिनी के पास करीब 20 लाख रूपए हैं। ये रुपए उसे मुंबई में डिलीवर करने हैं। जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच ने मदन महल थाना पुलिस को साथ लेकर रेलवे स्टेशन की घेराबंदी की और मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यात्रियों पर नजर रखना शुरू किया।
500-500 के मिले बंडल
इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक युवती बैग लेकर बैठी हुई दिखी जो पुलिस को देखकर स्टेशन के बाहर जाने लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर युवती को रोका और उससे पूछताछ की जिसमें उसने अपना नाम नंदिनी उर्फ चंचल केशरवानी बताया। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो कपड़ों के नीचे 500 के नोटों के बंडल मिले। इनकी गिनती की गई तो ये 20 लाख रूपए निकले। पुलिस इसके बाद युवती को लेकर मदन महल थाने आ गई जहां उससे पूछताछ की गई साथ ही इनकम टैक्स विभाग को भी इस संबंध में जानकारी दी गई।
पूछताछ में मिल सकती है बड़ी जानकारी
जानकारी के मुताबिक चंचल केशरवानी घमापुर क्षेत्र में रहती है और उसे मुंबई पहुंचाने के लिए यह रकम बाबू गोस्वामी ने दी थी। बाबू गोस्वामी पूर्व में हवाला कारोबार में पकड़े गए पंजू गोस्वामी का भतीजा है। वहीं, चंचल की बहन मुस्कान केशरवानी पूर्व में हवाला की रकम के साथ पकड़ी जा चुकी है। बहरहाल युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ लगातार की जा रही है। उम्मीद है कि चंचल ने इससे पहले भी हवाला की रकम यहां से वहां की होगी और उससे हवाला कारोबार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती हैं।