ताज़ा ख़बर

एशिया के सबसे बड़े हेलिकॉप्टर कारखाने की सौगात, पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया समर्पित, कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने एशिया का सबसे बड़ा एचएएल हेलिकॉप्टर कारखाना राष्ट्र को समर्पित कर दिया है।पीएम मोदी ने ये सौगात चुनावी राज्य कर्नाटक को दी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की एक हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने एशिया का सबसे बड़ा एचएएल हेलिकॉप्टर कारखाना राष्ट्र को समर्पित कर दिया है।पीएम मोदी ने ये सौगात चुनावी राज्य कर्नाटक को दी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड  की एक हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया। यह फैक्ट्री 615 एकड़ में फैली हुई है। इसमें हर तरह के हेलिकॉप्टर बनाने की योजना है। शुरुआत में हर साल 30 हेलिकॉप्टर बनेंगे। मतलब 20 साल में 1000 से अधिक हेलिकॉप्टर बनाने का प्लान है।इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर का अनावरण भी किया। और पीएम ने कर्नाटक को इनोवेशन की भूमि भी बताया।

उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी

फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अध्यात्म, ज्ञान-विज्ञान की महान भारतीय परंपरा को कर्नाटक ने सशक्त किया है। इसमें भी तुमकुरु का विशेष स्थान है।PM मोदी ने कहा कि कर्नाटक को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। इससे यहां रोजगार बढ़ेंगे। यहां डबल इंजन की सरकार ने हर घर को जल और हर खेत को पानी की दिशा में बहुत काम किया है। हमने जलजीवन मिशन में 20 हजार करोड़ का बजट बढ़ाया है। नल से जल का फायदा 11 करोड़ परिवारों तक बढ़ा। इस साल के बजट की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। विकसित भारत के लिए सब जुटें और सब जुड़ें।पीएम मोदी ने कहा कि आज देश की एक बहुत बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री तुमकुरु को मिली है। तुमकुरु इंडस्ट्रियल टाउनशिप का शिलान्यास हुआ है। इस फैक्ट्री  के साथ-साथ तुमकुरु जिले के सैकड़ों गांवों के लिए पीने के पानी की स्कीमों पर भी काम शुरू हुआ है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button