मध्यप्रदेश

राशन आपके ग्राम योजना शुरू: शिवराज ने जनजातीय बहुल 89 विकास खंड के लिए 11 वाहनों को किया रवाना

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को राशन आपके ग्राम योजना (Ration Aapke Gram Yojana) के तहत प्रदेश के जनजातीय बहुल 89 विकासखंड (Tribal Concentration 89 Blocks) के लिए पहले चरण में 11 वाहनों को जिलों के लिए रवाना किया। इस बीच शिवराज ने कहा कि योजना में दिसम्बर माह तक सभी जनजातीय बहुल विकासखंडों के लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस योजना शुरू हो जाने से जनजातीय समाज (tribal society) को अब बिना कष्ट के उनके गांव और घर तक राशन पहुंचाया जाएगा।
शिवराज ने कहा कि इससे पहले राशन लेने के लिए राशन दुकान (ration shop) तक जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना जनजातीय वर्ग के कल्याण की योजनाओं में एक नवीन योजना है, जो समय, ऊर्जा और धन की बचत की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।वहीं उन्होंने कहा कि योजना में जो युवक दायित्व निभा रहे हैं, वे शासकीय कर्मचारी न होकर जनजातीय वर्ग से ही चयनित किए गए हैं। योजना में जनजातीय वर्ग के युवाओं को वाहन के लिए शासन द्वारा ऋण गारंटी (credit guarantee) और मार्जिन मनी (margin money) देने की व्यवस्था की गई है।
वाहन में तौल कांटा और सेल्समैन (Salesmen) का प्रबंध होने से उपभोक्ताओं का हित सुनिश्चित होगा। योजना में प्रत्येक ग्राम के लिए दिन निर्धारित कर अनाज वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में 20 जिलों की 4 हजार उचित मूल्य दुकानों से वितरित होने वाली राशन सामग्री वाहनों द्वारा जनजातीय वर्ग के उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाएगी। इस व्यवस्था में 450 वाहन लगेंगे। योजना से लाभान्वित ग्रामों की संख्या 7 हजार 500 है।
कार्यक्रम में यह थे मौजूद
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्य और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुमीना सिंह, जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुउषा ठाकुर, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण फैज अहमद किदवई और अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button