ताज़ा ख़बर

अखिलेश के करीबियों पर आईटी की बड़ी कार्रवाई: लखनऊ और मैनपुरी में मारा छापा, सपा कार्यकर्ताओं का जंगामा

लखनऊ। आयकर विभाग (Income tax department) की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ (Lucknow), मैनपुरी (Mainpuri), मऊ (mau) में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) के करीबियों के घर पर छापेमारी की है। आगरा के मनोज यादव (Manoj Yadav of Agra), लखनऊ में जैनेंद्र यादव (Jainendra Yadav in Lucknow) और मऊ के राजीव राय (Rajeev Rai of Mau) सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईटी अधिकारियों के काफिले में 12 गाड़ियां शामिल थी। इनकम टैक्स विभाग की टीम घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है।

IT की टीम जहां-जहां कार्रवाई कर रही हैं, उन घरों को सुरक्षाबलों (security forces) ने घेर लिया है। लिहाजा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। यह छापेमारी अखिलेश यादव के करीबी जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है। वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के कैंप कार्यालय पर की गई। छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है।

धड़ाधड़ छापे की कार्रवाई के तहत शनिवार की सुबह मऊ में टीम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर पहुंची। इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक समय तक टीम ने उनके घर पर छापेमार की कार्रवाई की। बता दें कि छापे की कार्रवाई के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय (SP national spokesperson Rajiv Rai) को घर में ही नजरबंद (under house arrest) कर दिया गया है।





मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है: राजीव राय
इसके अलावा, आयकर विभाग की टीम मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर पहुंची है। राजीव राय ने कहा कि आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं है। मैं लोगों की मदद करता हूं और सरकार को यह पसंद नहीं आया। यह उसी का परिणाम है।

वहीं लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर छापा पड़ा है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जैनेंद्र यादव के घर को बारीकी से खंगाला। उधर, अखिलेश यादव के करीबी आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव (Manoj Yadav, owner of RCL Group) के घर पर भी टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम किसी को भी घर के अंदर नहीं जाने दे रही है। आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं: धीरज राजभर
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा से जिÞलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी धीरज राजभर ने कहा कि आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं। हमें अंदर जाने नहीं दे रहे, कुछ बता भी नहीं रहे कि क्या कार्रवाई चल रही है। अंदर से दरवाजा बंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button