ताज़ा ख़बर

जमानत पर सुनवाई से पहले एनसीबी ने बढ़ा दी आर्यन की मुश्किलें, जानें क्या है मामला

मुंबई। ड्रग्स मामले (drugs case) में गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत पर आज अदालत सुनवाई करेगी। सुनवाई से पहले ही एनसीबी (NCB) के हाथ बड़ा आ गया है। दरअसल, NCBको आर्यन खान के कुछ और चैट्स (chats) मिले हैं। इस चैट्स में आर्यन मुंबई क्रूज पार्टी में शामिल होने वाली एक बॉलीवुड अभिनेत्री (bollywood actress) से ड्रग्स पर चर्चा कर रहे थे। चैट के सभी सबूत एनसीबी ने सुनवाई से पहले कोर्ट को सौंप दिए हैं। अब इस चैट को आधार बनाकर एनसीबी आर्यन खान की जमानत का विरोध (opposition to bail) भी कर सकती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी के पास आर्यन खान की एक्ट्रेस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट मौजूद थी। इसे एजेंसी ने अब सबूत के तौर पर अदालत में पेश किया है ताकि आर्यन की हिरासत को कुछ और वक्त के लिए बढ़ाने की मांग की जा सके। दोनों 2 अक्टूबर को हुई मुंबई क्रूज पार्टी के दौरान ड्रग्स पर चर्चा कर रहे थे, जिसके बाद आर्यन और सात अन्य को NCB ने हिरासत में लिया था। इन चैट मैसेजेस से साफ तौर पर पता चलता है कि आर्यन खान और अभिनेत्री के बीच ड्रग्स को लेकर चर्चा हुई थी।





बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने कुछ चैट्स को कोर्ट को सौंपी थी। इसके अलावा आर्यन खान की कुछ ड्रग तस्करों (drug smugglers) से बातचीत भी कोर्ट को सौंपी गई है। ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते हुई सुनवाई के बाद जज वीवी पाटिल की कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आर्यन के अलावा 3 अक्टूबर को 7 अन्य लोगों को भी एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। पिछली सुनवाई के दौरान भी कुछ चैट एनसीबी की ओर से कोर्ट को मुहैया कराए गए थे। उसके बाद कुछ और डिटेल्स एजेंसी ने सौंपी हैं।

बता दें कि पिछले सप्ताह आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और 6 अन्य लोगों को 2 अक्टूबर को एजेंसी ने हिरासत में लिया था। इसके बाद 8 अन्य लोगों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं। आर्यन और अन्य लोगों की जेल में ड्रग्स से उबरने को लेकर काउंसिलिंग भी की गई थी। गौरतलब है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। एनसीपी की ओर से लगातार इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button