प्रमुख खबरें

चढ़ूनी के बाद टिकैत की चेतावनी: सरकार के सिर्फ 26 तक का समय, नहीं तो 27 के बाद गांवों के किसान पहुंचेंगे दिल्ली बॉर्डर

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के सदस्य और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने वीडियो वायरल (video viral) कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों को सड़कों से हटाने की कोशिश की तो इस बार दिवाली प्रधानमंत्री के दरवाजे (Diwali Prime Minister’s Door) के बाहर मनाई जाएगी। इसके बाद अब भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केन्द्र सरकार (central government) को बड़ी चेतावनी दी है।

राकेश टिकैत ने आज सोमवार को एक ट्वीट (Tweet) कर चेताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के पास अब सिर्फ 26 नवंबर तक तय समय है। इस बीच किसानों की मांग मानी गई तो ठीक है, नहीं तो फिर 27 नवंबर के बाद गांवों के सभी किसान दिल्ली पहुंचेंगे और बॉर्डर की किलेबंदी कर आंदोलन (fortification movement) को मजबूत करने के साथ तंबुओं को भी मजबूत किया जाएगा।





इससे पहले कल रविवार को भी यूपी गेट पर किसान आंदोलन स्थल के पास से सीमेंटेड व लोहे के बैरिकेड व कंटीले तार हटने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया था। उन्होंने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा कि किसानों को अगर बॉर्डर से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो देशभर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे।

भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक (Dharmendra Malik, national media in-charge of BKU) ने कहा कि किसान आंदोलन में यथावत स्थिति बनी रहेगी। जब तक सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तब तक देश का अन्नदाता सड़कों पर बैठकर सरकार के निर्णय का इंतजार करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पिछले कई दिनों से किसानों के खिलाफ साजिश रच रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button