ताज़ा ख़बर

ड्रैगन ने फिर अरुणाचल में घुसने की हिमाकत, भारतीय सेना के तेवर देख उल्टे पांव भागे उसके सैनिक

नई दिल्ली। चीन (China) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत (India) और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बाद अब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में टकराव की खबर है। भारत से सटी सीमाओं पर चीन के चैनिक एक बार फिर घुसपैठ (intrusion) की कोशिश में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अरुणचल की सीमा में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए और सीमा विवाद (border dispute) को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद मामला सुलझ गया।

सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलिंग (patrolling) के दौरान चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा (indian border) में घुसपैठ की कोशिश की, जिससे घंटों तनाव की स्थिति रही। माना जा रहा है कि PLA की सेना ने जब सीमा लांघी तो भारतीय सेना ने चीन के करीब 200 सैनिकों (About 200 soldiers of China) को एलएसी के पास रोक लिया और वह फिर वापस जाने को मजबूर हो गए। बता दें अरुणाचल सेक्टर में औपचारिक रूप से दोनों देशों की सीमाओं को सीमांकित नहीं किया गया है। इसलिए एलएसी को लेकर दोनों देशों की सेनाओं की अपनी-अपनी धारणाएं हैं।





दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के पालन से अलग-अलग धारणाओं के इन क्षेत्रों में शांति और शांति संभव हुई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चीन ने घुसपैठ की कोशिश भारतीय बंकरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एलएसी पर 200 चीनी सैनिक भारत की सीमा के काफी पास तक आ गए। इसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। भारतीय सैनिकों ने इसका विरोध शुरू किया और 200 चीनी सैनिकों को वहीं रोककर खदेड़ दिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button