अनील झा के नेताओं और नौकरशाहों से बेहतर ताल्लुकात हैं। माना जा रहा है कि पैसे से लेनदेन में उसकी भूमिका है। अनील झा ही पैसे पहुंचाने का काम करता था। ईडी इसकी तस्दीक करना चाहती है कि पूजा सिंघल प्रकरण में यह नया कैरेक्टर और क्या क्या काम करता था।
रांची। मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) और मनरेगा घोटाला (MGNREGA SCAM) के संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Suspended IAS Pooja Singhal of Jharkhand) , पति अभिषेक झा (Abhishek Jha) और उसका सीए सुमन सिंह (CA Suman Singh) फिलहाल जेल में हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक IAS पूजा सिंघल और उसके करीबी रिश्तेदारों के ठिकानों पर ED ने रेड मारी है। एजेंसी ने यह छापेमारी एक साथ 6 ठिकानों पर की है। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार ईडी ने यह छापेमारी अनील झा (Anil Jha) नामक शख्स की तलाश में की है।
अनील झा के नेताओं और नौकरशाहों से बेहतर ताल्लुकात हैं। माना जा रहा है कि पैसे से लेनदेन में उसकी भूमिका है। अनील झा ही पैसे पहुंचाने का काम करता था। ED इसकी तस्दीक करना चाहती है कि पूजा सिंघल प्रकरण में यह नया कैरेक्टर और क्या क्या काम करता था। बताया यह भी जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यह छापेमारी रांची (Ranchi) और मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में आज सुबह साढ़े सात बजे की है, जो अभी भी चल रही है। से ईडी की टीम रेड की कार्रवाई कर रही है।
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पिता कामेश्वर झा का मकान है। कामश्वर झा मुजफ्फरपुर में बिहार (Bihar) प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी के तौर पर काफी समय तक कार्यरत थे। झारखंड बंटवारे के बाद वे झारखंड चले गए और रांची के साथ साथ दुमका में सक्रिय रहे। माना जा रहा है कि अनील झा अभिषेक के पिता कामेश्वर झा का आदमी है। इस वजह से ईडी मुजफ्फरपुर में कामेश्वर झा के आवास पर भी कार्रवाई कर रही है।
पूजा पर मनरेगा घोटाले की चल रही जांच
बता दें कि जिलों में डीसी रहते पूजा सिंघल पर मनरेगा घोटाले की जांच चल रही है। पूजा सिंघल पर झारखंड की खान सचिव रहते सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को लाभ पहुंचाने और खनन लीज लेने का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल से शादी के बाद उसके पावर का इस्तेमाल करते हुए पति अभिषेक झा और ससुर कामरेश्वर झा ने बहुत पैसे बनाए।
कल खनन अधिकारी से हुई थी पूछताछ
बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को ED की टीम ने साहेबगंज के जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार से रांची स्थित अपने अंचल कार्यालय में पूछताछ की थी। ईडी की टीम ने विभूति कुमार को कई बार समन भेजा था लेकिन ईडी के समन को वे नकारते रहे और मीडिया में यह बयान दे रहे थे कि उनसे किसी भी तरह की पूछताछ होने संबंधित कोई समन नहीं आया है।