घुड़सवार हारी तो कोच ने किया घोड़े का ऐसा बुरा हाल

टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि कोच किम रेस्नर (Kim Raisner ) ‘सेंट बॉय’ (Saint Boy) नामक घोड़े पर प्रहार कर रही है। यह घोड़ा स्पर्धा के दौरान शो जंपिंग दौर में बाड़ (रुकावट) को नहीं कूदा था( refused to jump the fences in the show jumping round ) , जिससे जर्मनी की खिलाड़ी अन्निका श्लेउ स्वर्ण (German athlete Annika Schleu) पदक जीतने से चूक गयी।
अंतरराष्ट्रीय मॉडर्न पेंटाथलॉन संघ (The International Modern Pentathlon Union ) ने रेस्नर की वीडियो फुटेज की जांच के बाद कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा कि वह अपने मुक्के से घोड़े पर प्रहार कर रही है और उनका यह कदम नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।’’
रेस्नर का निलंबन केवल तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के लिए लागू रहेगा, जो रविवार को समाप्त हो रहा है।
घुड़सवारी के मॉडर्न पेंटाथलॉन स्पर्धा में घुड़सवार को अनजान घोड़े पर निर्धारित समय के भीतर जंपिंग कोर्स पर करतब (खेल) करना होता है। इस प्रतिस्पर्धा के लिए सिर्फ 20 मिनट पहले प्रतियोगियों को उनके घोड़े दिए जाते हैं।