ताज़ा ख़बर

पड़ोसी की नई चाल: पाकिस्तानी घुसपैठियों ने महिला के साथ भारत में घुसपैठ करने की कोशिश, सेना ने किया ढेर

आरएस पुरा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पहली बार ऐसा हुआ जब पाकिस्तानी घुसपैठियों (Pakistani infiltrators) ने महिलाओं (women) के साथ भारत में घुसपैठ (infiltration into india) करने की कोशिश की है। हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) की सतर्कता से महिला घुसपैठ करने में असफल रही और सेना ने मार गिराया। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर सर्च आपरेशन (search operation) शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक सीमा पार से कुछ लोगों ने भारत में घुसने की कोशिश थी, लेकिन गश्त कर रहे जवानों से संदिग्ध गतिविधि देख चेतावनी भी दी, लेकिन घुसपैठियों ने इसे अनसुना कर दिया। जिसके बाद सेना ने मार गिराया।

बताया यह भी जा रहा है कि भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठियों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन जैसे सेना उनके करीब पहुंची उन्होंने भागने की कोशिश की। सर्च अभियान के बाद पता चला कि घुसपैठिया महिला थी। वहीं पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Director General of Police Dilbag Singh) ने कहा कि कुछ आतंकी घुसपैठ में कामयाब हुए हैं। घाटी में उन्हें तलाश कर जल्द ढेर किया जाएगा। बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले (Bandipora district of North Kashmir) में शुक्रवार को आतंकी हमले में शहीद हुए दोनों पुलिस कर्मियों के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करने शनिवार को डीजीपी दिलबाग सिंह उनके घर पहुंचे।





उनके साथ कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार (Kashmir Range IGP Vijay Kumar), डीआईजी एनकेआर (DIG NKR), पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। आतंकी हमले में सोपोर के ड्राइवर मोहम्मद सुल्तान और लोलपुरा लोलाब कुपवाड़ा के फैय्याज अहमद शहीद हो गए थे। डीजीपी ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा और आतंक रोधी अभियानों में सेना व अर्द्धसैनिक बलों से समन्वय कर काम करती है। इसी के चलते आतंकी पुलिस को निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं। उन्होंने बांदीपोरा हमले को लेकर कहा कि हमले से संबंधित कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button