मध्यप्रदेश

वोटर कॉर्ड को आधार से लिंक करने के बाद घुसपैठियों की आएगी शामत, नरोत्तम ने राहुल, दिग्गी और आवैसी को भी घेरा

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने वोटर कार्ड (voter card) को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक करने संबंधी विधेयक लोकसभा (Lok Sabha) में पास होने पर खुशी जताई हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी (Owaisi) जैसे लोग इसका विरोध कर रहे है इससे ही समझा जा सकता है कि फर्जी मतदान (fake voting) और घुसपैठियों (infiltrators) को रोकने के लिए यह कानून कितना जरूरी है।

गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि फर्जी मतदान व घुसपैठियो पर लगाम लगाने के लिए यह कानून मील का पत्थर साबित होगा। यह हमेशा ही होता आया है कि जब भी राष्ट्रहित (national interest) की बात होती है ओवैसी (Owaisi), राहुल बाबा (Rahul Baba) और दिग्विजय सिंह चचा जान (Digvijay Singh Chacha Jaan) विरोध करने लगते है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह कानून फर्जी मतदान रोकने के लिए जरूरी था। इस कानून के बाद घुसपैठियों की शामत आनी पक्की है।





गृह मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की वन नेशन – वन सिटीजन की अवधारणा को यह कानून पूरा करता है। चुनाव सुधार की दिशा में यह कानून मील का पत्थर साबित होगा। इससे पहले भी मोदी जी एक देश-एक टेक्स , एक देश-एक फ्लेग,एक देश-एक प्रधान ,एक देश-एक विधान लागू कर एक राष्ट्र के संकल्प को पूरा कर चुके हैं।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने के बाद देश में मौजूद एक देश में दो विधान और दो प्रधान के कॉन्सेप्ट को खत्म कर दिया है। इसी तरह आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने सम्बन्धित चुनाव सुधार बिल भी एक राष्ट्र की अवधारणा को मजबूत करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button