मध्यप्रदेश

बांग्लादेशी घुसपैठिया मुबीन को लेकर नरोत्तम बड़ा बयान: घुसपैठियों की तलाशी में चलेगा सर्च अभियान, ममता को भी घेरा

भोपाल। बांग्लादेशी घुसपैठिया मुबीन खान (Bangladeshi infiltrator Mubeen Khan) के विजयदत्त (Vijaydutt) बनकर सेक्स रैकेट (sex racket) चलाने और मानव तस्करी (human trafficking) करने मामले को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम ने कहा है कि प्रदेश में घुसपैठियों (nfiltrators) की तलाशी के लिए सर्च अभियान (search campaign) चलाया जाएगा। मुबीन से विजय दत्त बने गिरोह के सरगना द्वारा दूसरे नाम से पासपोर्ट (Passport) व आधार कार्ड (Adhar Card) बनवाए जाने की जांच की जाएगी। वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रास्ते भारत में आने वाले घुसपैठियों को नहीं रोक पाने के लिए गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) को भी आड़े हाथों लिया।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। एक बांग्लादेशी घुसपैठियां न केवल यहां नाम बदल कर रह रहा था बल्कि बांगलादेश से महिलाओं व युवतियों की तस्करी कर उनसे देहव्यापार (sex trade) भी करवा रहा था। उसने अपना नाम विजय दत्त रखकर इस नाम से पासपोर्ट व आधार कार्ड तक बनवा रखे थे। इस पूरे मामले की इंदौर पुलिस गंभीरता से जांच कार रही है। पासपोर्ट व आधार कार्ड बनने की भी जांच होगी। इसके अलावा अब बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश में पूरे प्रदेश में सर्च अभियान भी चलाया जाएगा।

गृह मंत्री ने इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी का जो रुट सामने आया है वह पश्चिम बंगाल से होकर ही मानव तस्करी की जानकारी सामने आयी है। सैकड़ो महिलाओं को बांगलादेश से लाकर यहां देह व्यापार में धकेला गया है। ममता बनर्जी को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।

दो तीन दिन में लागू हो जाएगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली
पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लेकर इंतजार खत्म हो गया है, जल्द ही इसे एमपी के दो बड़े शहरों में लागू किया जाएगा। मंत्री डॉ. मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली जल्द ही लागू कर दी जाएगी। इसके ड्राफ्ट को गृह विभाग, विधि विभाग और वित्त विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है और अब जल्द ही यह मूर्त रूप में आ जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button