श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर फतह करने के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज जमकर पसीना बा रहे हैं। यही नहीं अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा के दिग्गज नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। पांच दिनों के अंदर यह उनका दूसरा दौरा है। शाह ने आज पांच चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने मेंढर, थानामंडी, राजौरी, अखनूर और पुंछ के सूरनकोट में चुनावी रैलियां कीं। मेंढर में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर नेशनल कॉन्फे्रेंस के नेता फारुक अब्दुला पर जमकर जुबानी हमला बोला।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 90 के दशक में जम्मू कश्मीर में कितनी गोलीबारी होती थी, याद है न आपको… अब गोलीबारी होती है क्या? पहले यहां गोलीबारी इसलिए होती थी, क्योंकि पहले यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे, अब पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डरता है। इनकी हिम्मत नहीं है गोलीबारी करने की और अगर इन्होंने गोलीबारी की तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। ये चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन खत्म करने वाला चुनाव है। तीनों परिवारों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक से 2014 तक दहशतगर्दी फैलाई। 40 हजार युवा मारे गए।
पीएम मोदी के आने बाद ओबीसी, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण मिला
शाह ने विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि इन लोगों ने (कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस) कहा है कि हम आरक्षण समाप्त करेंगे, जबकि हम (भाजपा) कह रहे हैं कि हम प्रमोशन में भी गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे। पीएम मोदी के आने बाद ओबीसी, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण मिला। जब मैंने बिल पेश किया, तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने विरोध किया और यहां गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू किया। जब मैं राजौरी आया था, तब मैंने वादा किया था कि हम गुर्जर भाइयों के आरक्षण को कम नहीं करेंगे और पहाड़ियों को भी आरक्षण देंगे… और हमने आपना वो वादा निभाया।
70 साल तक इस इलाके के साथ किया अन्याय
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने वादा किया जम्मू में मेट्रो लगाएंगे। तवी में रिवर फ्रंट लाएंगे और मेंढर, पुंछ-राजौरी में पर्यटन लाएंगे। 70 साल तक इन्होंने जम्मू के इस इलाके के साथ अन्याय किया है। हम 5 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। हम बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट भी देंगे। जम्मू में आईटी हब बनाएंगे। वहीं राहुल पर निशाना साधाते हुए शाह ने कहा कि वह ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करते हैं, लेकिन आतंक का फरमान देते हैं। राहुल कहते हैं- पाकिस्तान के साथ बात करो। जब तक पाकिस्तान आतंक बंद नहीं करेगा, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। राहुल गांधी और कांग्रेस दलित विरोधी हैं। इन्होंने कई साल तक बीआर अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया, उनका सम्मान नहीं किया। भाजपा ने उनसे जुड़े पांच स्थानों को ‘पंचतीर्थ’ बनाकर, उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम किया।