योगी मठ में हमले का दिखने लगा आतंकी कनेक्शन, हमलावर से रातभर चली पूछताछ में ATS को मिले कई अहम सबूत

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में तैनात पीएसी जवानों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तुजा अब्बासी की सात दिन की रिमांड कोर्ट ने एटीएस को दी है। कल पूरी रात एटीएस ने किसी अज्ञात स्थान पर मुतुर्जा से पूछताछ की गई। मुतुर्जा से गोरखनाथ मठ में जाने, वहां ‘अल्लाहो अकबर’ के नारे लगाने और फिर धारदार हथियार से हमला कर देने की वजह पूछी गई। वहीं मुर्तजा के लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच में जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को आतंकी कनेक्शन दिखने लगा है।
बताया जा रहा है कि अब्बासी प्रतिबंधित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को फॉलो करता है। यूट्यूब पर जाकिर को सुनता था। एसटीएफ, एटीएस और पुलिस की टीम ने कुछ वीडियो जब्त भी किए हैं। पेन ड्राइव में भी भड़काऊ वीडियो मिले हैं। मोबाइल फोन में जितने भी नंबर फीड हैं, उनकी जांच की जा रही है। मोबाइल में फीड ज्यादातर नंबर मुंबई के हैं। जानकारी के अनुसार, हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ के बाद पुलिस की पांच टीमें उसके हर बयान की गहनता से जांच कर रही हैं।
वहीं अब आतंकी कनेक्शन की बात सामने आते ही गोरखनाथ मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पिता मुनीर अब्बासी ने आजतक से बातचीत में अपने बेटे को मानसिक रोगी बताया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही वह बीमार था, जिसको हम नहीं समझ पाए लेकिन 2018 में आते-आते इस बीमारी ने भयानक रूप ले लिया। हालांकि पुलिस के साथ ही एटीएस व एसटीएफ की टीमें हमले से जुड़ी एक-एक बिंदु के तार खंगाल रही हैं। एटीएस की टीम ने गोरखनाथ मंदिर जाकर अब्बासी के आने और पकड़े जाने की जगह की जांच की है। इसका नक्शा बनाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुर्तजा बार-बार बयान बदलता रहा है। इस बीच एटीएस की एक टीम नेपाल में उसके कनेक्शन का पता लगाने भी गई है। बताया जा रहा है कि एटीएस ने मुतुर्जा के दो मददगारों को उठा लिया है। एटीएस की पूरी कोशिश है कि मुतुर्जा के सभी मददगारों की पहचान कर गोरखनाथ मंदिर में हमले के बारे में उनकी भूमिका सामने लाई जाए।
किसने की गोरखनाथ मंदिर की रेकी
सूत्रों का कहना है कि मुतुर्जा के हमले से कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने गोरखनाथ मंदिर की रेकी की थी। एटीएस की पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रेकी करने वाले कौन थे। मुतुर्जा ने जिस हथियार (बांकी) से पीएसी जवानों पर हमला किया, उसे उसने कहां से खरीदा था? वह नेपाल में किस-किस से मिला था? क्या मुतुर्जा केमिकल विस्फोटक बनाना जानता है? उसने केमिकल इंजीनियर की नौकरी क्यों छोड़ दी थी? ऐसे तमाम सवालों के जवाब मुतुर्जा से जानने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस कस्टडी में रहेगा मुर्तजा, एक सप्ताह का रिमांड मिला
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को पुलिस ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक नाथ सरस्वती की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को चार अप्रैल की रात आठ बजे से 11 अप्रैल की दोपहर दो बजे तक के लिए पुलिस अभिरक्षा में रिमांड पर देने का आदेश दिया। जानकारी के मुताबिक, अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजन अधिकारी नागभूषण पाठक का कहना था कि अभियुक्त कुछ दिनों तक मुंबई, जामनगर, कोयंबटूर, नेपाल और लुंबनी गया था। उसके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, दिल्ली से मुंबई उड़ान का टिकट और उर्दू से मिलती-जुलती इस्लामिक भाषा का साहित्य मिला है।