जो अपराधी घिनौनी हरकत करे, ऐसे अपराधी को पूरी तरह से तोड़ दो: गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम की दो टूक

भोपाल। महिलाओं के बीच मामा के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिला से जुड़े अपराधों पर बेहद सख्त हो गए हैं। इसी मुद्दे को एक मुख्यमंत्री ने आज शुक्रवार को एक बार फिर शिवराज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधी एफआईआर और जेल भेजने से काबू नहीं हो रहे हैं तो अपराधियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाकर उनकी कमर तोड़ दी जाए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से आगे कहा कि कहा कि जिस अपराधी ने फिर घिनौनी हरकत की। ऐसे अपराधियों को पूरी तरह तोड़ ही देना। किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना। जितने भी ऐसे दुराचारी हैं, उनको तोड़ने का काम हमारा लगातार जारी रहेगा। हम छोड़ेंगे नहीं। गरीबों को दबाने वाले, खून चूसने वाले, गड़बड़ करने वालों को पूरी तरह जमीदोंज करना है।
क्योंकि ये लोग सामान्य एफआईआर और जेल भेजने से नहीं मानते हैं। इसलिए यह कार्रवाई लगातार सख्ती के साथ जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी बहुत अच्छी कार्रवाई चली है। इसके लिए मैं बहुत बधाई देता हूं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सिवनी, रतलाम, उज्जैन, रीवा, सिंगरौली, शहडोल में धुंआधार कार्रवाई हुई है। विशेषकर बहनों और बेटियों के प्रति जिन्होंने अपराध किया था। ऐसे अपराधियों को सिर्फ जेल भेजने से काम नहीं चलेगा। इनकी आर्थिक कमर भी तोड़ देनी चाहिए।