ताज़ा ख़बर

कानपुर पहुंचे नड्डा ने गुरुद्वारा में टेका मत्था, बोले- सिखों के लिए जितना मोदी ने किया, उतना किसी ने नहीं

कानपुर। कानपुर-बुंदेलखंड (Kanpur-Bundelkhand) क्षेत्र के बूथ सम्मेलन (booth conference) और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) पहुंचे हैं। इससे पहले नड्डा किदवई नगर स्थित गुरुद्वारा बाबा नामदेव (Gurdwara Baba Namdev) में मत्था टेकने गए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गुरु के चरणों में हम आए हैं, उनका आशीर्वाद लेने आए हैं। यह सौभाग्य है कि ऐसे महान गुरु के नाम पर गुरुद्वारा बना है, ये हमारे लिए प्ररेणा और आदर्श का मार्ग भी है।

इस दौरान नड्डा ने दावा किया कि सिख समाज (Sikh society) के लिए जितना काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही होने के नाते गुरु नामदेव जी के चरणों में शीश झुकाते हुए इस बात को गौरव के साथ कह सकता हूं। भाजपा के शासन में सिख समाज के लिए बहुत काम हुआ है। BJP ही सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम कर रही है।

नड्डा ने इस दौरान अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) को भारत लाने के मुद्दे को प्रमुखता से रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पूरे समय आस्था के साथ श्रद्धानवत दिखे। उन्होंने कहा, हिंदू मैरिज एक्ट में परिवर्तन, हरमिंदर साहिब, लंगर से GST हटाने, ब्लैक लिस्ट (black list) हटाने, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (Guru Nanak Dev University) में प्रदान की गई सुविधाएं समेत करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) खोलने के विषय को भी रखा। साथ ही 1984 के दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ही इस मामले में SIT जांच बैठाकर प्रभावशाली लोगों पर कार्रवाई का सख्त संदेश भी दिया।

इससे पहले, कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के पूर्व 55 भाजपाई ढोल और फूल लेकर जमा हो गए। इस बीच कुछ भाजपाइयों ने पुलिस पर जबरन पीछे हटाने का आरोप लगाया। इसके अलावा रामादेवी से एयरपोर्ट रूट पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई।

मुख्यमंत्री के आने के करीब 20 से 25 मिनट पहले रास्ता बंद कर दिया गया। यहां जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा भाजपाइयों ने पुष्प वर्षा की। बाबा नामदेव गुरुद्वारा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्या पहुंचे। उन्हें दस्तार बांधकर गुरुद्वारा में दाखिल कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button