गुजरात में भारी बारिश ने मचाया आतंक,कई इलाकों में जारी किया गया रेड अलर्ट,NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बता दें भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात के कई जिलों में अगले 2 से 3 दिन तक मध्यम से भारी बारिश और तेज आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

अहमदाबाद : गुजरात में बारिश ने तबाही मचा रखी है। जहां रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से नर्मदा और अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए पुलिस बल ने एनडीआरएफ (NDRF) के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गुजरात से कई जलजमाव और रेस्क्यू और बचाव अभियान के कई वीडियो सामने आए हैं। गुजरात की तापी नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी पर बने उकाई बांध से पानी छोड़ने के लिए 15 गेट खोले गए है। ऐसे में तापी नदी के किनारे के कई गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।
भरूच के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात
वहीं, भारी बारिश के कारण गुजरात के भरूच के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। भरूच के निकोरा गांव के निचले इलाके में बाढ़ आ जाने से लोग फंसे गए। हालांकि NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बचा लिया। भरूच में NDRF की एक टीम ने बाढ़ के बाद रातभर बचाव अभियान चलाया और 16 लोगों को सुरक्षित निकाला। वहीं, आनंद में देर रात महिसागर नदी का पानी खेतों में घुसने के बाद बाढ़ के पानी में फंसे पांच लोगों को फायर ब्रिगेड की एक टीम ने बचा लिया। वहीं, आनंद में देर रात महिसागर नदी का पानी खेतों में घुसने के बाद बाढ़ के पानी में फंसे पांच लोगों को फायर ब्रिगेड की एक टीम ने बचा लिया।
कुछ इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी
बता दें भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात के कई जिलों में अगले 2 से 3 दिन तक मध्यम से भारी बारिश और तेज आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। आईएमडी ने गुजरात में अरावनी, खेरा, महिसागर, पंचमहल और दाहोद में मौसम विभाग ने सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD बुलेटिन में अगले सप्ताह के बृहस्पतिवार तक गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।