व्यापार

बिकवाली से लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

मुंबई ।   विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी(HDFC), अल्ट्रा सिमको(Ultra Simco), एशियन पेंट(Asian Paint), कोटक बैंक(Kotak Bank), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर (Hindustan Unilever) और टेक महिंद्रा में हुई बिकवाली के दबाव में आज लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार (Share Market) गिरावट पर बंद हुआ।
बीएसई (BSE) का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 254.33 अंक टूटकर 59,413.27 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) (National Stock Exchange) (NSE) का निफ्टी (Nifty) 37.30 अंक उतरकर 17711.30 अंक पर आ गया। हालांकि, एनटीपीसी(NTPC), पावरग्रिड, सन फार्मा (Sun Farma) और एसबीआई (SBI) में हुई जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स शुरुआती 450 अंक की बड़ी गिरावट से उबरने में सफल रहा।
वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली ने भी बाजार को अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 154.20 अंक उछलकर 25,169.93 पर और स्मॉलकैप 111.56 अंक की बढ़त लेकर 27,926.54 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3434 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1915 बढ़त पर जबकि 1364 गिरावट पर रहे वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 27 कंपनियाें में तेजी जबकि 23 में नरमी रही।
इस दौरान सात समूहों की 0.70 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़ शेष 12 समूह मजबूत रहे। यूटिलिटीज समूह ने सबसे अधिक 3.87 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसी तरह पावर 3.52, धातु 2.48, रियल्टी 1.21, बेसिक मैटेरियल्स 0.90 और तेल एवं गैस 0.84 प्रतिशत चढ़े। इनके अलावा अन्य समूहों के शेयरों में भी 0.80 प्रतिशत तक की तेजी रही।
वैश्विक बाजार (Global Market) में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.90 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.02 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसैंग 0.67 प्रतिशत की बढ़त पर रहे जबकि जापान का निक्केई 2.12 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट ने 1.83 प्रतिशत का गोता लगाया।
शुरुआती कारोबार में 371.06 अंक की गिरावट लेकर 59,296.54 अंक पर खुला सेंसेक्स बिकवाली होने से 59,111.41 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि दोपहर बाद शुरू हुई लिवाली से यह न केवल 59,678.66 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा बल्कि इसे शुरुआती गिरावट से उबरने में भी मदद मिली। अंत में पिछले सत्र के 59,667.60 अंक के मुकाबले 0.43 प्रतिशत टूटकर 59,413.27 अंक पर रहा। निफ्टी भी 90.65 अंक गिरकर 17,657.95 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,608.15 अंक के न्यूनतम और 17,781.75 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 17,748.60 अंक की तुलना में 0.21 प्रतिशत फिसलकर 17,711.30 अंक पर आ गया।
इस दौरान नुकसान उठाने वाली 18 कंपनियों में एचडीएफसी 1.96 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.75, एशियन पेंट 1.72, अल्ट्रासिमको 1.63, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.45, एचडीएफसी बैंक 1.41, टेक महिंद्रा 1.34, आईसीआईसीआई बैंक 1.01, एक्सिस बैंक (Axis Bank) 0.95 और एलटी 0.94 प्रतिशत शामिल रहीं। इनके अलावा शेष कंपनियों के शेयर भी 0.83 प्रतिशत तक उतर गये।
मुनाफा कमाने वाली 12 कंपनियों में एनटीपीसी 6.52, पावर ग्रिड 6.18, सन फार्मा 4.09, एसबीआई 3.37, टाइटन 1.23, टाटा स्टील 1.16, डॉ. रेड्डी 1.00, एचसीएल टेक 0.93, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.69, टीसीएस 0.33, इंफोसिस 0.27 और आईटीसी 0.15 प्रतिशत शामिल रहीं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button