25.1 C
Bhopal

गांधीनगर में पीएम से मिले मप्र के सीएम, मौका था चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ

प्रमुख खबरे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन के लिए गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने दौरे के पहले दिन गांधीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट और एक्सपो के शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को री रिइन्वेस्ट 2024 का नाम दिया गया है। सम्मेलन में मध्यपदेश और राजस्थाल के अलावा के कई राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। मप्र के सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से मुलाकात की और मप्र में ग्रीन व क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को प्रस्तुत किया।

सीएम मोहन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। पीएम मोदी के गुजरात मॉडल ने विभिन्न क्षेत्रों, खासकर ऊर्जा क्षेत्र में विकास सुनिश्चित किया है। इसके तहत गुजरात में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयास में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्युत ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

केजरीवाल को लेकर यह बोले मोहन
वहीं मोहन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘मैं 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं’ वाले बयान पर उन्होंने कहा, यह एक ड्रामा है और अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से उन पर लगाए गए प्रतिबंधों से अवगत हैं। वह जनता के बीच जाना चाहते हैं लेकिन वह एक हारी हुई लड़ाई की ओर बढ़ रहे हैं। जनता सब जानती है।

ढाई दिन चलेगी समिट
बता दें कि नवकरणीय ऊर्जा निर्माण और उपयोग में भारत की प्रभावी प्रगति पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से सम्मेलन आयोजित की गई है। इस ढाई दिवसीय सम्मेलन में नवकरणीय ऊर्जा के लिए अभिनव वित्त पोषण, ग्रीन हाइड्रोजन और भविष्य के ऊर्जा समाधानों पर विशेष रूप से चर्चा होगी। समिट में अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के रूप में जर्मनी , आॅस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे तथा भागीदार राज्यों के रूप में मध्य प्रदेश सहित आंध्र प्रदेश, कर्नाटक ,महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश भाग ले रहे हैं। गुजरात, इस समिट का मेजबान राज्य है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे