गणेश चतुर्थी की धूम के बीच राहुल और दिशा के घर में गूंजी नन्ही किलकारियां,राहुल ने फैंस से कहा शुक्रिया
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 16 जुलाई साल 2021 में ग्रैंड वेडिंग कर ली थी। इसके बाद में कपल ने 18 मई 2023 को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ में अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट करके गुड न्यूज़ दे दी थी।

मुंबई : टेलीविजन के फेमस स्टार्स दिशा परमार और राहुल वैद्य ने गणपति बप्पा के आने के साथ ही अपने फैंस के लिए गुड न्यूज भी दी है। लंबे समय से दोनों के फैंस कपल के नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहे थे और वह पल आ गया है। फैंस का इंतजार खत्म हुआ और दिशा परमार के घर नन्ही किलकारियां गूंज उठी है। दरअसल आपको बता दें की दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए गुड न्यूज़ दे दी है।
दिशा और राहुल के घर आई नन्ही परी
दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर पर बेटी का आगमन हुआ है। उनके परिवार का हर एक सदस्य खुशी से झूम उठा है। उनके पूरे घर में खुशियों का माहौल का माहौल बन गया है। दिशा परमार ने आज यानी कि 20 सितंबर 2023 को एक बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद में राहुल काफी ज्यादा खुश है और उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए एक बड़ा सा नोट लिखा है।
राहुल वैद्य ने शेयर की गुडन्यूज़
पोस्ट को शेयर करते हुए राहुल वैद्य ने कैप्शन में लिखा है कि हमारे घर पर बेटी का आगमन हुआ है। बच्चा और मां दोनों ही सुरक्षित है। मैं गाइनेकोलॉजिस्ट @dhruptidedhia को शुक्रिया कहता हूं। जिन्होंने बच्चे के कंसीव करने से लेकर डिलीवरी तक में अहम भूमिका निभाई। सबसे बड़ा धन्यवाद मैं अपने परिवार को कहूंगा जिन्होंने इस डिलीवरी को और भी ज्यादा बेहतरीन बना दिया। हमारे बच्चे को आशीर्वाद दें।
फैंस ने दी राहुल_दिशा को बधाई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 16 जुलाई साल 2021 में ग्रैंड वेडिंग कर ली थी। इसके बाद में कपल ने 18 मई 2023 को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ में अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट करके गुड न्यूज़ दे दी थी। लेकिन अब उनके घर में बेटी का आगमन हुआ है और हर तरफ खुशियों का माहौल है। खुशी की बात यह है कि मां और बच्चा दोनों ही सुरक्षित है। यहां तक कि राहुल वैद्य के किए गए पोस्ट पर सेलिब्रिटीज से लेकर उनके फैंस तक बच्चे और मां को दुआएं दे रहे हैं।