खेल

बैठक में फैसला: बीसीसीआई दो वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्राफी की मेजबानी के लिए करेगी दावा

खेल: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024 में शुरू होने वाले आठ साल के क्रिकेट टूर्नामेंट के छोटे प्रारूपों के दो वर्ल्ड कप (world cup) और चैंपियन ट्राफी (champion trophy) की मेजबानी का बोली लगाने का फैसला लिया है। यह बीसीसीआई की हुई वर्चुअल आपात बैठक (virtual emergency meeting) में लिया है। बैठक में चैंपियन ट्राफी, एक टी-20 वर्ल्ड (T20 World) कप और एक एक दिवसीय वर्ल्ड कप (one day world cup) की मेजबानी लेने के लिए बीसीसीआई बोली लगाएगी।

BCCI की बैठक में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि हम 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा 2028 में होने वाले वाले टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI world cup) की मेजबानी के लिए दावा पेश करेंगे। अधिकारी ने बताया कि शीर्ष परिषद इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत है।





अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम में चैंपियंस ट्रॉफी को शामिल किया जाएगा, जिसका 2017 के बाद आयोजन हुआ है। इसके अलावा बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के रद्द होने के बाद घरेलू खिलाड़ियों के मुआवजे के तौर तरीकों को तय करने के लिए 10 सदस्यीय समिति गठित करने का भी फैसला किया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button