केन्द्र ने राज्यसभा में कहा- खिलौनों के आयात पर नहीं लगेगा प्रतिबंध, स्वदेशी को देंगे बढ़ावा

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार (central government) खिलौनों के आयात पर प्रतिबंध (ban on import of toys) लगाने पर विचार नहीं कर कर रही है। यह जानकारी वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश (Minister of State for Commerce and Industry Som Prakash) ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में दी। सोम प्रकाश ने कहा कि सरकार देश में स्वदेशी उत्पादकों (indigenous producers) को बढ़ावा देने के लिए खिलौनों के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है? हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्वदेशी खिलौना निर्माताओं (indigenous toy manufacturers) को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार भारत में निर्मित खिलौनों को बढ़ावा देकर गुणवत्ता की निगरानी करके, घटिया और असुरक्षित खिलौनों के आयात पर प्रतिबंध लगाकर, स्वदेशी खिलौना क्लस्टर (Indigenous Toy Cluster) को बढ़ावा देकर भारतीय मूल्यों, संस्कृति तथा इतिहास पर आधारित खिलौनों की डिजाइनिंग आदि करके घरेलू उद्योगों को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की परंपरागत उद्योग के पुन:सृजन के लिए निधि स्कीम (स्फूर्ति) के तहत विभिन्न क्षेत्रों जैसे खादी, कॉयर, हस्तशिल्प, हथकरघा, शहद, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बांस आदि में 4160.46 लाख रुपए के व्यय से 14 क्लस्टरों की स्थापना की गयी है जिससे 8839 कारीगर लाभान्वित हुए हैं।