प्रमुख खबरें

दिल्ली में मंडराया आतंकी हमले का खतरा: इनपुट के बाद चौकन्नी हुई दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन (festive season) में देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा (terrorist attack threat) मंडराने लगा है। आतंकी हमले के इनपुट के मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) चौकन्नी हो गई है। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि आतंकवादियों को स्थानीय लोगों का समर्थन लेने से कैसे रोका जाए। बैठक में अस्थाना ने बताया कि दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना मिली है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई हमला तब तक नहीं हो सकता जब तक कि हमलावरों को स्थानीय समर्थन न मिले। उन्होंने कहा, स्थानीय अपराधी, गैंगस्टर और रूढ़िवादी तत्व इस तरह के हमले में मदद कर सकते हैं। पुलिस आयुक्त अस्थाना ने अधिकारियों से कहा कि पेट्रोल पंप और पेट्रोल टैंकरों को निशाना बनाने का इनपुट मिला है।

उन्होंने किराएदारों और श्रमिकों के सत्यापन के लिए अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए। साथ कहा कि साइबर कैफे, रासायनिक दुकान (chemical shop), पार्किंग स्थल (Parking Lot), कबाड़ और कार डीलरों (car dealers) की पेशेवर रूप से जांच और निगरानी आवश्यक है। वहीं सामुदायिक पुलिसिंग पर ध्यान देने के साथ, पुलिस आरडब्ल्यूए, अमन समिति के साथ भी बैठक करेगी और रेहड़ीवालों और चौकीदारों जैसे ‘आंख और कान योजना’ के हितधारकों के साथ समन्वय करेगी।





कश्मीरी गेट में चार आतंकियों को किया ढेर
वहीं इससे पहले सात अक्टूबर को स्पेशल सेल (special cell) की स्वाट टीम ने कश्मीरी गेट बस अड्डे पर तीन आतंकी को मार गिराया था, साथ ही एक को पकड़ लिया। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कश्मीरी गेट बस अड्डे पर चार आतंकवादी घुस गए और लोगों को बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ फायर बिग्रेड की टीम और सिविल डिफेंस कर्मी और मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची स्पेशल सेल की स्वाट टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button