अन्य खबरें

कोविड-19 पर भाजपा के इस दांव से कैसे बचेंगी ‘दीदी’ 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के अंतिम प्रसंगों के बीच  भारतीय जनता पार्टी (BJP)  ने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) प्रमुख ममता बनर्जी को कोरोना (Corona) की आड़ में घेरने का प्रयास तेज कर दिया है. देखने वाली बात यह होगी कि  ममता इस दांव के तोड़ में क्या करती हैं.

केन्द्रीय कानून मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने सोमवार को कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए ममता बनर्जी की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए उनसे पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की इस महामारी को लेकर बुलाई गई कितनी बैठकों में वह शामिल हुई हैं.

आयोग के निर्देश का करेंगे पालन

प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ हम भाजपा के लोग कोरोना महामारी को देखते हुए बंगाल में चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से लिये जाने वाले हर निर्णय का अनुपालन करेंगे। आयोग के संवैधानिक दायित्व हैं। ”

तृणमूल कांग्रेस बंगाल के शेष चरणों के चुनाव एक चरण में ही करा लिये जाने की मांग को लेकर पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पिछली बैठक में भी सुश्री बनर्जी शामिल नहीं हुईं और वह चुनावों में व्यस्त रहीं।

तीन चरण और शेष
गौरतलब है कि 17 अप्रैल को पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब वहां शेष 114 सीटों के लिए 22, 26 और 29 अप्रैल को चुनाव होना है। बंगाल में 180 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं।

इस सवाल का माँगा जवाब
श्री प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से बंगाल के चुनावों को लेकर लिए जाने वाले सभी निर्णयों का भाजपा पालन करेगी। आयोग के संवैधानिक दायित्व हैं। यी गयी कितनी बैठकों में वह शामिल हुई हैं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button