ताज़ा ख़बर

डब्ल्यूएचओ की चेतावनी: दुनिया से खत्म नहीं हुई महामारी, प्रभावी ढंग से स्वास्थ्य उपकरणों का करना होगा उपयोग

जिनेवा। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कहर से अभी भले ही राहत मिल रही हो लेकिन अब तक खत्म नहीं हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख (head of the world health organization) ड्रास एडहेनॉम घेबरेयेसस (Dras Adhanom Ghebreyesus) ने चेताते हुए कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, दुनिया को इससे निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरणों (public health equipment) का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि यह भीषण महामारी तभी खत्म होगी जब इसे दुनिया खत्म करना चाहेगी। WHO प्रमुख ने यह बात बर्लिन में वर्ल्ड हेल्थ समिट (world health summit) को संबोधित करते हुए कही।

हमारे पास वे सभी उपकरण हैं जिनकी हमें आवश्यकता है। लेकिन दुनिया ने उन उपकरणों का अच्छी तरह से उपयोग नहीं किया है। ड्रॉस ने कहा कि एक सप्ताह में करीब 50,000 मौतें हुई हैं, इससे आंकलन किया जा सकता है कि दुनिया में कोरोना महामारी अभी है। विश्व निकाय के प्रमुख ने G-20 देशों से भी आग्रह किया कि वे अपनी 40 प्रतिशत आबादी को कोवैक्स तंत्र और अफ्रीकी वैक्सीन अधिग्रहण ट्रस्ट (African Vaccine Acquisition Trust) में सक्रिय रूप से शामिल करें। प्रमुख ने दुनियाभर के देशों से वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने की अपील की।





बता दें कि इससे पहले भी WHO कई बार दुनिया को कोरोना वायरस को लेकर चेताता रहा है।डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट के अनुसार, कोवैक्स और ACT का उद्देश्य दुनिया के हर देश के लिए विकास, उत्पादन और कोविड-19 के परीक्षण, उपचार और टीकों तक समान पहुंच में तेजी लाना है।बता दें कि इससे पहले डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कोरोना वायरस टीकों की बड़ी आपूर्ति वाले अमीर देशों से वर्ष 2021 के अंत तक बूस्टर खुराकें देने से परहेज करने की अपील की थी।

इसके साथ ही घेबरेयेसस ने कुछ दवा कंपनियों के एक प्रमुख संघ की ओर से कोरोना वैक्सीन को लेकर की गई टिप्पणियों पर हैरानी भी जताई थी। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा था कि वह दवा निमार्ताओं के एक प्रमुख संघ की टिप्पणियों पर हैरान हैं, जिन्होंने कहा है कि वैक्सीन की आपूर्ति इतनी अधिक है कि उन देशों में बूस्टर डोज और वैक्सीनेशन दोनों की अनुमति दी जा सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button