प्रमुख खबरें

देश का गिरा रिकवरी रेट: संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 लाख के पार, आज मिले 42,766 नए मरीज

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) के नए मरीजों के मिलने की रफ्तार एक फिर तेज हो गई है। पिछले करीब दो हफ्तों से हर दिन 40 हजार से अधिक मरीजों के मिलने सिलसिला जारी है। देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल (Kerala) है, यहां पर देश के मुकाबले सबसे अधिक मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं आज भी देश में 42,766 नए मरीज मिले हैं, जबकि 38,091 संक्रमितों ने Corona को मात दी है। वहीं इस दौरान 308 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच बीते एक सप्ताह में देश में कोरोना मरीजों (corona patients) के ठीक होने की संख्या यानी राष्ट्रीय रिकवरी दर (national recovery rate) में भी गिरावट आई है।

देश में एक बार फिर से कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है और अब कुल संक्रमितों के 1.24 फीसदी एक्टिव केस (active case) देश में मौजूद हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल भारत में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4 लाख 10 हजार 48 तक पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.42 फीसदी पर है।

देश में केरल साथ-साथ महाराष्ट्र (Maharashtra), आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) एवं कर्नाटक (Karnataka) के आंकड़े भी टेंशन बढ़ा रहे हैं। हालांकि, नए मामलों में अभी भी केरल सबसे बड़ा हिस्सेदार बना हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 29 हजार 682 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में राज्य में कोरोना से 142 मरीजों ने भी दम तोड़ दिया। देश में आज मिले मरीजों के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,29,88,673 पहुंच गया है।





मंत्रालय द्वारा जारी आज के आंकड़े
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 42,766
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज – 38,091
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें- 308
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 4,10,048
देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 3,29,88,673
अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 3,21,38,092
देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,40,533
बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन- 71,61,760
अब तक कुल टीकाकरण- 68,46,69,521

दिल्ली में 0.08% पहुंची कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड-19 (Covid-19) से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, संक्रमण के 55 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है। शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से यह 23वां दिन है, जब संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button