अन्य खबरें

कोरोना का कहर: अब तक इस महामारी की चपेट आ चुके हैं 20 करोड़, 40 लाख की गई जान

जिनेवा। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर भारत (India) से लेकर पूरी दुनिया (whole world) में जारी है। विश्वभर में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 20 करोड़ के पार पहुंच गया है, जबकि इस महामारी से 40 लाख से अधिक मरीजों की मौत चुकी है। इस तबाही के बीच कोरोना का प्रकोप एक फिर बढ़ने लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट (delta variant) भारत सहित 135 देशों में पहुंच चुका है जो बहुत ही चिंताजनक है।

WHO ने बताया कि बीते एक सप्ताह से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेड्रॉस एडहानोम घेब्रेसस (Treadros Adhanom Ghebreyesus) ने बताया कि पूर्वी भूमध्यसागर 37 फीसदी और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों में कोरोना के सबसे अधिक 33 फीसदी मामले मिल रहे हैं। इसी तरह दक्षिणपूर्व एशिया (Southeast Asia) में संक्रमण के मामले में नौ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, बीते सप्ताह 26 जुलाई से एक अगस्त के बीच दुनियाभर में 40 लाख नए मरीज मिले हैं।





मौतों का आंकड़ा 42 लाख पार
WHO ने चेताया है कि संक्रमण की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो अगले सप्ताह दुनियाभर में कुल मरीजों का आंकड़ा 21 करोड़ के पार हो जाएगा। वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 42 लाख से अधिक हो गया है। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका (America) में संक्रमण के मामले में नौ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बीते सप्ताह 5,43,420 मामले सामने आए हैं। भारत में भी सात फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और 2.83 लाख से अधिक मरीज मिले हैं।

मौतों की दर में आठ फीसदी की गिरावट दर्ज
WHO के अनुसार बीते सप्ताह मौतों की दर में आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीते सप्ताह दुनियाभर में 64 हजार कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों और पूर्वी भूमध्यसागर में मौतों की दर में48 और 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बीते सप्ताह इंडोनेशिया (Indonesia) में सबसे अधिक 12,444 मरीजों की मौत हुई है। यहां मौतों की दर में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button