ताज़ा ख़बर

कोरोना पर बड़ा प्रहार: 100 करोड़ डोज की उपलब्धि पर पीएम ने देश को दी बधाई: हेल्थ वर्कर्स से किया सीधा संवाद

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) से जंग में भारत (India) ने आज नया मुकाम हासिल कर लिया है। देश में आज तक 100 करोड़ (100 crore) लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस खास उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश को बधाई दी। इसके साथ ही पीएम दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) पहुंचे। अस्पताल पहुंचे उन्होंने कोरोना से जंग लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों (health workers) से सीधा संवाद किया। इसके अलावा पीएम उस शख्स से भी मिले जिसको 100 करोड़वां टीका लगा।

इसके अलावा PM मोदी ने अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाने आए लोगों से भी बातचीत की। साथ ही हेल्थ वर्कर्स (health workers) से कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की। मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। मोदी ने कहा कि आज एक उत्साह है और दायित्व बोध भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है। पीएम ने कहा कि कि आज जब सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने पर बल दे रही है तो इसमें निजी क्षेत्र की भूमिका भी बहुत अहम है।





दिलचस्प संयोग यह भी रहा कि 100 करोड़वां टीका लगवाने वाले अरुण रॉय पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Parliament Constituency Varanasi) के ही रहने वाले हैं। बनारस से दिल्ली आए दिव्यांग अरुण राय (Divyang Arun Rai) ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर 100 करोड़वां टीका लगाया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। रॉय ने कहा कि मेरे लिए आज का दिन सौभाग्यशाली था कि पीएम नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात हुई। ‘उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के सामने ही कोरोना का पहला टीका लगा। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि यह पहला टीका है या फिर दूसरा।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक नर्स से भी मुलाकात की और पूछा कि क्या टीका लगवाने वाला कोई ऐसा शख्स भी आया, जिसे दर्द हुआ हो या फिर चिल्लाया हो। यही नहीं उन्होंने इस दौरान अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों और अन्य स्टाफ से भी मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कोरोना टीका लगवाने आई एक दिव्यांग बेटी से भी बात की। उन्होंने पूछा कि आप क्या करती हैं तो बेटी ने कहा कि आप क्या करती हैं तो उसने कहा कि मैं गाने गाती हूं। इस पर मोदी ने कहा कि मुझे भी कुछ सुनाओ। पीएम मोदी के कहने पर टीका लगवाने आई लड़की ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’ गाना गाया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button