प्रमुख खबरें

दो दिन की राहत के बाद फिर बढ़े मरीज: 24 घंटे में मिले 23,529 नए संक्रमित, 311 की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) दो दिन की राहत देने के बाद एक फिर बढ़त बना ली है। जहां देश भर में कल 18,000 मामले मिले थे वहीं आज यह आंकड़ा बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि यह आंकड़ा ठीक हुए मरीजों के मुकाबले अब भी कम है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में देश भर में कुल 23,529 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 28,718 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं इस दौरान 311 लोगों की मौत हुई है।

इस आंकड़े के साथ ही अब तक देश में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.33 करोड़ के पार पहुंच गई है। नए मामलों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। देश में कोरोना के 2 लाख 77 हजार 20 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कुल मामलों के मुकाबले सक्रिय मरीजों का प्रतिशत (Percentage of Active Patients) देखें तो ऐसा लगता है कि देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करता दिख रहा है। एक्टिव केसों का प्रतिशत (Percentage of Active Cases) फिलहाल 0.82% ही है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश में कुल एक्टिव मामले फिलहाल 2,77,020 ही हैं, जो बीते 195 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इसके अलावा रिकवरी रेट (recovery rate) भी तेजी से बढ़ते हुए 97.85% हो गया है। यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे अधिक है।





केरल (Kerala) में अब भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं देखने को मिल रही है। यहां पर 12 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि इसी हफ्ते सोमवार को देश में कोरोना के 14,902 मामले दर्ज किए गए थे जोकि 1 मार्च के बाद सबसे कम था। 1 मार्च 2021 को 12,270 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना केसों में कमी आने से विशेषज्ञों और डॉक्टरों को भी राहत मिली थी, लेकिन दैनिक मामलों में अचानक इजाफा होने से एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-23,529 हजार
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 28,718हजार
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-311
बीते 24 घंटे में कुल टीका-65.34 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 2.77 लाख
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.30 करोड़
अब तक कुल हुए संक्रमित- 3.37 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.48 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 88.34 करोड़

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button